कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान की बिना शर्त रिहाई की जाए

Jagdish परमार की खास खबर उज्जैन से
अन्यथा कांग्रेश पार्टी मुख्यमंत्री का घेराव करेगी
मुख्यमंत्री और स्वस्थ मंत्री एक महिला से डरकर पुलिस को आगे कर कायरता का परिचय दे रहे ,,,महेश परमार 
उज्जैन/ विधायक महेश परमार ने मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान की गिरफ्तारी पर आक्रोश जताते हुए कहा कि एक महिला द्वारा कोरोना महामारी एवं जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी व मृतक शासकीय कर्मचारी को मुआवजा  देने की मांग का ज्ञापन देने गई थी ।मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मिलने जाना गुनाह कैसे हो गया और जब वह अकेली थी किसी प्रकार की कोई नारेबाजी व्यवधान उत्पन्न नहीं कर रही थी तो धारा 144 का उल्लंघन भी कैसे हुआ जबकि मंत्री की उपस्थिति के समय भारतीय जनता पार्टी के कई लोग वहां उपस्थित थे तो सरकार का यह दोहरा रवैया क्यों क्या शिवराज सरकार और उनके स्वास्थ्य मंत्री एक महिला से डर गए ?और उनकी गिरफ्तारी करवा दी जनता के हितों की बात रख  मंत्री से मिलना चाहने वाली महिला नेत्री पर धारा 151 में कार्यवाही करना  घोर निंदनीय है हम कांग्रेस नेत्री व प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती नूरी खान की बिना शर्त रिहाई की मांग करते है अगर सरकार ऐसा नहीं करति है कल उज्जैन आ रहे मुख्यमंत्रि शिवराज सिंह चोहान का घेराव किया जाएगा और काले झंडे दिखाए जाएंगे अगर नूरी खान को बिना शर्त रिहा नही किया गया तो होने वाले सभी प्रदर्शनों के लिए पूरी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी।