एसडीएम ने की जनसेवकों की सराहना

गाडरवारा- वर्तमान में फैली कोरोना महामारी के संक्रमण से लगभग सभी तबके के लोग प्रभावित हो रहे हैं एक ओर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने एवं संक्रमण की चैन तोड़ने हेतु शासन द्वारा लॉक डाउन एवं संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान पर माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया बना कर जनसुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय किये जा रहें, संक्रमित व्यक्तियों को दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया जा है शासन के निर्देशानुसार मध्यम गरीब परिवारों को राशन भी दिया जा रहा है। इसके साथ साथ कोविड-19 टीकाकरण भी निरंतर रूप किया जा है। 

वहीं दूसरी ओर देखने में आ रहा है कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों की मदद के लिये स्थानीय व्यवसायी एवं समाज सेवी भी अपने अपने स्तर पर अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं कोरोना जांच किट एवं ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन आदि उपलब्ध कराकर जनसेवा कर रहे हैं। 
इसी क्रम में हेल्पिंग हैंड गाडरवारा द्वारा अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने वाले संक्रमित व्यक्तियों एवं उनके अटेंडर को सुबह चाय नास्ता दोपहर एवं रात में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। तालाब श्रमदान समिति द्वारा विगत 12 दिनों से प्रतिदिन सिविल अस्पताल में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आकर भर्ती हुए मरीजों एवं उनके साथ आये परिजनों के लिये दोपहर में सौ नग भोजन के पैकिट वितरित किये जा रहें हैं। आईसेक्ट कम्प्यूटर द्वारा भी जरूरतमंद लोगों को मांग अनुसार भोजन एवं राशन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री प्रमोद सेनगुप्ता ने वितरित की जा रही भोजन सामग्री कि गुणवत्ता की अपने स्तर पर जानकारी प्राप्त कर संतोष जाहिर करते हुए कोरोना महामारी के संक्रमण काल में जनसेवा कर रहे सभी समाज सेवियों के द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपील की है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है अतः सभी समाज सेवीजन आगे भी इसी प्रकार से जनसेवा का भाव बनाये रखें यही सेवाभाव का संबल हमे कोरोना से जंग जीतने में सहायता प्रदान करेगा।