जनता की सुध नहीं , मुर्दो की सुन लेते है कमलनाथ :डॉ. नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेसी कर रहे हैं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा
भोपाल -- गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  द्वारा अच्छे दिनों को लेकर  किये ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा हैं कि कमलनाथ का ट्वीट जनता के साथ क्रूर मजाक है। असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है, उन्हें मुर्दों की आवाज सुनाई पड़ने लगी है लेकिन कोरोना काल मे जनता का दर्द उन्हें सुनाई नही देता है।उन्होंने कहा कि लगता है कमलनाथ अघोरी हो गए हैं।

डॉ.मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ मुर्दो की बात सुनने तो कब्रिस्तान जा सकते है लेकिन इनके साथी विधायक जो कोरोना के चलते अस्पतालों में भर्ती रहे या दिवंगत हो गए उनका दर्द बॉटने कभी अस्पताल तक नही गए।कमलनाथ क्या पूरी कांग्रेस का ही यही हाल है कोरोना काल मे सेवा करने की जगह राजनीति कर रहे है। लोगो मे भ्रम फैला रहे है उनके अंदर डर पैदा कर रहे है।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल मे ही नही देश हित या उसके स्वाभिमान की जहाँ बात आती है, कांग्रेस को कष्ट होना शुरू हो जाता है। वह सवाल उठाना शुरू कर देती है । कोरोना की वैक्सीन बनती है तो उसे वह भाजपा की ,मोदी जी की वैक्सीन बता कर भ्रम फैलाने लगती है।कभी कहती है इसमें चर्बी है तो कभी कहती है इससे नपुसंक हो जाते है। लगता है कांग्रेस चाहती है कि लोग वैक्सीन नही लगवाए और कोरोना से जान गंवाते रहे।
सेना एयर स्ट्राइक या सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो भी कांग्रेस सवाल उठाती है। चुनाव हार जाये तो ईवीएम पर और केस हार जाये तो कोर्ट पर सवाल उठाती है।कांग्रेस की इसी सोच ने आज उसे वेंटीलेटर पर ला दिया है।
बता दें कि कमलनाथ ने गत दिवस ट्वीट किया था कि “ श्मशान में शव आपस में बातें कर रहे थे ....
अगर ‘अच्छे दिन’और ‘15 लाख‘ के लालच में नहीं पड़ते तो अभी तक जीवित होते और 25-30 वर्ष और जी लेते “ ?
(सोशल मीडिया से साभार)
इस ट्वीट पर ही गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है।