टीकाकरण केंद्रों का एस डी एम ने किया औचक निरीक्षण

गाडरवारा- शासन के निर्देशानुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण किया जा है,जिसके तहत 21 मई 21 को न्यायालय परिसर गाडरवारा, उत्कृष्ट स्कूल साईंखेड़ा, ग्राम गरधा, बेलखेड़ी,पिटरास, केंकरा,वायस हायर सेकेंडरी स्कूल सालीचौका, ग्राम चोरबरहटा, बंदेसुर,टिकटौली,पलेरा,ढाना, चारगांव, सलगापुर, सिहोरा एवं सडूमर में 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। 
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री प्रमोद सेनगुप्ता ने बताया की तहसीलदार श्री राजेश मरावी, नायब तहसीलदार श्री विनोद साहू, श्रीमति मीनाक्षी जायसवाल, श्री दिव्यांशु नामदेव एवं सुश्री रिचा कौरव को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने राजस्व मंडल के अंतर्गत आने वाले टीकाकारण केंद्रों का दौरा करते हुए राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी एवं ग्राम कोटवार के माध्यम से शासन की मंशानुसार अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाना सुनिश्चित करें। 
इस दौरान एसडीएम श्री सेनगुप्ता ने ग्राम सिहोरा, बंदेसुर एवं ग्राम सलगापुर पहुंच कर टीकाकरण केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये कारगर है अतः आप भी टीका लगवायें और अन्य लोगों को भी टीकाकरण कराए जाने हेतु प्रोत्साहित करें ।