सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट की बजाय आवासीय भवन में चिकित्सा कर रहे शासकीय डॉ., गरीबों को लगा रहे लाखों की चपत

राजधानी व्यू सीधी /चुरहट  चुरहट नगर परिषद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में जहां पर दोपहर 1:00 बजे तक कोई भी डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद नहीं रहता है, जब इस विषय की जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि डॉक्टर अपने शासकीय आवास में ही नर्सिंग होम खोले हुए हैं। पूर्णलॉकडाउन में गरीबों को एक वक्त की रोटी को लगा हुआ है, पर उनके इलाज के लिए हजारों रुपए की रकम डॉक्टरों द्वारा वसूली जा रही है।
इस विषय पर न ही प्रशासनिक अमला ध्यान दे रहा है और न ही सीएमएचओ या बीएमओ ध्यान दे रहे हैं। हॉस्पिटल के बेड शासकीय डॉक्टर के कमरे में मरीजों के इलाज के लिए रखे गए हैं। शासकीय डॉक्टर जिन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है वह अपने कमरे को नर्सिंग होम बनाकर गरीबों के पैसों का दोहन कर रहे हैं। आवासीय कमरे में डॉक्टर इलाज करके मनमानी रकम वसूल कर रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट के डॉक्टर आए दिन अपने आवासीय भवन में क्लीनिक संचालित कर सैकड़ों मरीजों का उपचार कर रहे हैं। 
इस विषय पर जिला प्रशासन को विशेष रूप से ध्यान देकर इन पर कार्यवाही करना चाहिए। लेकिन अभी तक ऐसी कोई भी कार्यवाही सामने नहीं आई है। निरंतर बिना रोक-टोक के शासकीय डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने कार्यस्थल में ना बैठ कर अपने आवासीय भवन के कमरे को ही  नर्सिंग होम बनाकर लगातार लूटने का प्रयास कर रहे हैं।