प्रेरणादायक शो , लाइफ सक्सेस विथ दिव्या ।

प्रेरणादायक शो , लाइफ सक्सेस विथ दिव्या : एलएसडी शो, दिव्या मिश्रा का एक प्रेरणाप्रद प्रयास, जो आजकल धूम मचा रहा है, सोशल मीडिया पर , लोकप्रियता के नए कीर्तिमान बनाते हुए।

 वर्तमान समय में सोशल मीडिया एक बहुत शक्तिशाली माध्यम है। किसी भी बात को एक साथ बहुत बड़े जन समुदाय तक पहुंचाने का l अगर अच्छे उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाये तो ये समाज  सुधार और समाज में सकारात्मकता को बढ़ाने में भी बहुत कारगर साबित हो सकता है l 
सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग का ही एक प्रयास है ,  डिवाईन पॉजिटिव वाइब्स नाम के फेस बुक पेज और यूट्यूब चैनल  पर  हर सप्तांहत पिछले ६ महीनो से शाम ७ बजे  लाइव  आने वाला शो लाइफ सक्सेस और दिव्या (एलएसडी शो) । शो की सूत्रधार दिव्या मिश्रा ने मीडिया को बताया कि शो की शुरुआत  प्रेरणा जिंदगी के कुछ अहम् प्रश्नो के उत्तर पाने और  नये रास्ते तलाशने की जद्दोजहद के दौरान मिली । सपने जीवन को जीवंत बनाते हैं, बिना सपनो और बिना किसी उद्दशेय के मानव जीवन भी  पशुओ के जीवन के समान ही है । अक्सर लोग अपने सपनो को पूरा करने के रास्ते में आने वाली परेशानियो या असफलता के डर से अपने सपनो को राह में ही छोड़ देते हैं । एलएसडी शो का प्रयास प्रेरणादायक सफलता की कहानियो को लोंगो तक पंहुचा कर लोंगो को मुश्किल समय में भी हिम्मत ना छोड़ने और अपने लक्षय के प्रति सदैव प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित करना है l  समाज में बहुत बड़ा नाम या बहुत पैसा कभी भी सफलता के परिचायक नहीं होते । समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं जो सिर्फ पैसे और सामाजिक रुतबे के लिए ऐसे काम से जुड़े रहते  हैं जो उन्हें बिलकुल पसंद नहीं या उनका सपना तो कुछ और था लेकिन परिवार और समाज के चलते उन्होंने कुछ और रास्ते चुन लिए और उनके दिल के किसी कोने में उनका वो सपना घुटता रहता है । ऐसे लोग कभी खुश नहीं रहते । इसीलिए खुद के सपनो के लिए जीवन में कुछ समय जरूर निकलना चाहिए । अपने सपनो को जीने में जो ख़ुशी मिलती है वो अद्वितीय है । 6 महीनो में एलएसडी शो में रिसर्च, साइंस, लेखन, खेल, समाज सेवा, संगीत, नृत्य, कला आदि सभी क्षेत्रो के लोग शिरकत कर चुके हैं और समाज को अपने बहुमूल्य अनुभवों द्वारा सकारात्मक सन्देश दे चुके हैं । एलएसडी शो को 6 महीनो में ही दर्शको का बहुत प्यार और विश्वास मिला । शो के सफल संचालन  में बॉलीवुड फिल्म निर्देशक कुणाल  सिंह  का उचित मार्गदर्शन और सहयोग मिला । साथ ही साथ  गजल सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर संजय वत्सल ने शो का आगाज किया और अपने जीवन के प्रेरणादायक अनुभव साझा किये जो लोंगो द्वारा बहुत पसंद किये गए और उस  एपिसोड को २००० लोंगो ने देखा और सराहा । आर डी डी शो की होस्ट रीड्ज़ डाइम डेरेल के शो को देख के प्रेरणा मिली और फिर एलएसडी शो  का सफर  चल पड़ा और आगे भी दर्शको के प्यार और सपोर्ट से लगातार चलता रहेगा । एलएसडी के लिए हर वो इंसान सफल है जो अपने सपनो को जी रहा है या जीने की कोशिश कर रहा है । एलएसडी शो में जंहा जानी मानी अभिनेत्री अरुणा संगल  शिरकत कर चुकी हैं वंही दूसरी तरफ अभिनय की दुनिया में अभी अभी कदम रखने वाले दिल्ली के फिल्म एक्टर अमन सिंह भी शो का हिस्सा रह चुके हैं । शो में इटारसी मध्यप्रदेश के जाने माने साहित्यकार , लेखक व वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल भी शो की शोभा बड़ा चुके हैं , जिनके मेरे द्वारा लिए गए इंटरब्यू को हजारों लोगों ने देखा व सैंकड़ों लाइक फेसबुक व यू ट्यूब पर मिले।तो वंही खेलो की दुनिया में नयी सफलता के झंडे फहराने वाली ओम्कारेश्वर की बॉक्सर शारदा ठाकुर भी शो में आ अपने अनुभव साझा कर चुकी हैं ।एलएसडी शो की टैग लाइन है - "अपने सपनो को जीना ही सच्ची सफलता है "।  एलएसडी शो से जुड़ने के लिए फेसबुक और यूट्यूब पर डिवाइन  पॉजिटिव वाइब्स सर्च करे या एलएसडी शो/ दिव्या मिश्रा सर्च कर सकते हैं ।