हेमन्त के प्रयास से फिर खुलेगी थोक सब्जी मंडी

एसडीएम और सब्जी ब्यापरियो में बनी सहमति 
बैतूल। लगभग एक सप्ताह से बन्द चल रही थोक सब्जी मंडी पूर्व विधायक हेमन्त खण्डेलवाल के प्रयास से फिर शुरू होने वाली है। रविवार को एसडीएम  ने मंडी सचिव के ऑफिस में सभी थोक सब्जी व्यापारी संघ के पदाधिकारी को बुलाकर मंडी1 प्रारंभ कर किसानों को नुकसान से बचाने के लिए विचार विमर्श किया ल
       सभी व्यापारियों से सोशल डिस्टेंस बनाने का आदेश देते हुए पूरे मंडी प्रांगण में 18 मई दिन मंगलवार से सुबह 6:00 बजे से 10:00  am बजे तक  mandi चालू कराने का आदेश दिया।
     थोक सब्जी व्यापारी संघ , एवं सब्जी उत्पादक किसान शुरू से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूरे मंडी प्रांगण में सब्जी मंडी की मांग करते आ रहे थे और मीडिया और आपके द्वारा जो हमारी समस्या पर गंभीरता से प्रकाश डाला गया उसके लिए थोक सब्जी व्यापारी संघ के समस्त सदस्य एवं सब्जी उत्पादक किसान आपका दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं
    मीटिंग में एसडीएम सचिव ,थोक सब्जी व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष बंडू राठौर, संघ के सचिव नीलेश साहू, दीपक राठौड़, विनोद अतुलकर, राहुल अतुलकर, रामप्रसाद राठौर, गोलू, राजकुमार राठौड़ एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।