जबलपुर सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा द्वारा गुजरात से मंगवाए गए, नकली रेमडेसीविर से 9 लोगों की मौत और 34 को प्रतिक्रिया।

जगदीश परमार की खास खबर उज्जैन जबलपुर से।
************************* एसआईटी जांच में हुआ खुलासा, सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी जसमीत मौका और मैनेजर सोनिया को भेजा जेल
जबलपुर सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा द्वारा गुजरात से मंगवाए गए नकली रेमडेसीविर लगने से 9 लोगों की मौत होना बताया जा रहा है एसआईटी की जांच में यह खुलासा हुआ पता चला कि नकली रेमडेसीविर लगने से 34 लोगों को प्रतिक्रिया हुई इधर गुरुवार को पुलिस ने सरबजीत की मौका और उनकी पत्नी जसमीत मौका को और मैनेजर सोनिया को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।
नष्ट कराए थे इंजेक्शन।
मामले की मुख्य कड़ी भगवती फार्मा का संचालक सपन जैन और रीवा का सुनील मिश्रा है दोनों के खिलाफ न्यायालय ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया है उसे लेकर एसआईटी टीम गुजरात रवाना हो गई है एसआईटी ने सरबजीत सिंह मोखा के घर में काम करने वाले रामपुर निवासी संदीप कुशवाह और पप्पू के बयान न्यायालय में कराए हैं दोनों ने स्पष्ट कर दिया कि सरबजीत से मौका और उसकी पत्नी जसमीत मौका के कहने पर उन्होंने नकली रेमडेसीविर नष्ट किए।