गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया के शहर और ग्रामीण इलाकों में 700 परिवारों को वितरित की नि:शुल्क खाद्य सामग्री


गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 700 से अधिक परिवारों को नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री के किट वितरित किये। उन्होंने  दतिया नगर के सीएमएचओ ऑफिस के पास छात्रावास में 500 लोगों और ग्राम ऐरई में 200 परिवारों को गेहूँ, चावल, दाल, शक्कर, चाय पत्ती, सब्जी, मसाले, मास्क, सेनेटाईजर सहित अन्य दैनिक जरूरत की वस्तुओं वाली संपूर्ण खाद्यान्न किट  प्रदाय की।
डॉ. मिश्रा ने नि:शुल्क सामग्री वितरित करते हुए जनता को आश्वस्त किया कि उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सरकार हर कदम पर उनके साथ है। डॉ. मिश्रा ने सभी से अपेक्षा की कि महामारी से बचाव के लिये सभी सावधानियाँ रखेंगे। सभी उपाय करेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक  बेक्सीनेशन कराने  का अनुरोध लोगों से किया। डॉ. मिश्रा ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये मास्क का उपयोग करने, सेनेटाईज करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी आह्वान किया। 
इस अवसर पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, श्री सुरेन्द बुधौलिया, श्री गणेश सांवला, विपिन गोस्वामी, श्री अतुल भूरे चौधरी, श्रीमती सावित्री सूत्रकार एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।