32 बटालियन कमांडेंट सुश्री सविता सोहाने की एक अच्छी पहल

जगदीश परमार की खास खबर उज्जैन से।
********************************
लॉकडाउन 32 बटालियन में भी देखने को मिल रहा, बाहर का व्यक्ति  परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता।
उज्जैन 32 बटालियन कमांडेंट सुश्री सविता सोहाने द्वारा एक अच्छी पहल की शुरुआत की गई महामारी को नियंत्रण करने के लिए पूरी टीम कार्य कर रही है 32 बटालियन परिवार के बच्चे और उनके परिवार का भी ख्याल रख रहे हैं नियमित जागरूकता कार्यक्रमों के अलावा उनके परिवार के सदस्यों को कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए दवाइयां, मैक्स, टेबलेट, सिरप, आदि वितरण किए जा रहे हैं।
32 बटालियन की पूरी टीम अभियान पर कार्य कर रही है जिससे और सुरक्षित वातावरण कर्मचारियों को सकारात्मक संदेश और उनके परिवार के लिए एक अच्छा संदेश दिया जा रहा है।
32 बटालियन में एक मंदिर है नियम के अनुसार मात्र मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना के लिए पंडित जाते हैं लेकिन परिसर के कोई भी पुलिस कर्मचारी मंदिर परिसर में जाने के लिए प्रतिबंध है इसी के साथ परिसर के अंदर गार्डन  बना हुआ है। उस गार्डन में भी जाने के लिए प्रतिबंध है यदि हम बात करें 32 बटालियन में भी लॉकडाउन नियम का पालन हो रहा है कोई भी बाहर का व्यक्ति 32 बटालियन परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता है।
445 परिवार 32 बटालियन में निवास कर रहा है उन सभी परिवार की सुरक्षा को देखते हुए 32 बटालियन कमांडेंट सुश्री सविता सुहाने द्वारा एक अच्छे अभियान की पहल की गई जिसमें सभी परिवार के बच्चों को और बड़ों को सेनीटाइज की बॉटल दवाइयां मास्क के अलावा अन्य सामग्री वितरित की गई जिससे कोरोनावायरस महामारी से बचा जा सके।