खुशियों की दास्तां देवास की रश्मि सिंह ने लगवाया कोविड-19 का टीका

वे सभी से कर रही है अपील की कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाए
                       जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। इसी तारतम्य में देवास की रश्मि सिंह ने प्रेस्टिज कॉलेज में कोविड-19 का पहला टीका लगवाया। कोरोना से बचाव के लिए सभी को वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए तथा वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के टीके के लिए उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया था, उन्हें स्लॉट में प्रेस्टिज कॉलेज देवास मिला, जहां पर उन्होंने कोविड-19 का टीका लगवाया। टीके लगने के बाद वे बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। वे सभी से आग्रह कर रही हैं कि कोविड-19 की वैक्सीन जरूर लगाए। टीके लगवाने से खुद भी सेफ रहे और दूसरों को सेफ रखें। 
रश्मि सिंह ने कहा सभी से आग्रह है कि रजिस्ट्रेशन के बाद नंबर आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाए। यह टीका पूर्ण रूप से निःशुल्क तथा सुरक्षित है, वैक्सीन के बारे में चलाई जा रही किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें तथा वैक्सीन लगने के पश्चात भी लापरवाही न बरतें, मास्क अवश्य लगवाए, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे व समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे। उन्होंने सभी को धन्यवाद भी दिया।