यूथ नर्सेस यूनियन ने अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर दीपक जलाने की अपील की।

डॉ हर्षवर्धन श्रृंगी ने देशवासियों प्रदेशवासियों से दीपक जलाने की अपील की।                                                      भोपाल -: यूथ नर्सेस यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन श्रृंगी ने देश ओर प्रदेश  के सभी पदाधिकारियों ,सदस्यों ओर सभी नर्सिंग स्टाफ ओर नर्सिंग छात्र-छात्राओ के साथ साथ देश ओर प्रदेश के सम्माननीय नागरिको से भी 12 मई  अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस  पर कोरोना महामारी के कारण कोई भी  सामूहिक आयोजन न करते हुये , शाम 8:00 बजे 2 मिनट के लिए दुनिया में नर्सिंग की संस्थापक  फ्लोरेंस नाइटिंगेल ओर कोरोना महामारी में मरीजों की सेवा ओर देख भाल में शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ को श्रद्धांजलि देने के लिये अपने घर , हास्पिटल , नर्सिंग कॉलेज , आफिस पर दीपक जलाकर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए निवेदन किया |
वहीं भोपाल के जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर निवेदन किया कि आप यहां आयोजन जिला चिकित्सालय में करवाएं और सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने जिलों के जिला चिकित्सालय में दीप प्रज्वलन का आयोजन करवाएं


यूथ नर्सेस यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन श्रृंगी ने सभी पदाधिकारियों ओर देश प्रदेश के नर्सिंग स्टाफ और नर्सिंग छात्र छात्राओं ओर देशवासियो से अपने घर और ऑफिस में दीपक जलाने के लिए अपील की और कहा कि हम इस नर्सेज डे पर शपथ लेंगे की हम मानव सेवा और हमारे कर्तव्य के प्रति हमेशा ईमानदारी से कार्य करेंगे और इस कोरोना महामारी में युद्ध स्तर की लड़ाई में पूर्ण सहयोग करेगे |  डॉ हर्षवर्धन श्रृंगी ने कहा की हर साल 12 मई को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। नर्सें  लोगों को स्वास्थ्य रखने में बड़ा योगदान देती हैं ओर यह दिन उनके योगदान को समर्पित होता है ओर कौविड -19 में जो नर्सिंग स्टाफ अपना योगदान दे रहे है उनका कोरोना पर  जीत हासिल करने के उपरांत हमारे संगठन द्वारा "कोरोना वॉरियर्स सम्मान" समारोह आयोजित कर सभी नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया जायेगा ।