स्कूलों की फीस व पाठ्यक्रम पूर्ववत ही रखा जाए – केलू

इटारसी – मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों व महाविद्यालयों में इस महामारी की भयावहता व आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे निम्न मध्यमवर्गीय छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की स्थिति को ध्यान रख मध्यप्रदेश सरकार द्वारा  शीघ्र ही आवश्यक दिशा निर्देश पालन हेतु जारी करने को कहा जाए की समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालय व महाविद्यालय द्वारा सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम को पूर्ववत ही रखा जाए जिससे छात्रों को किताबें खरीदने का अधिक आर्थिक बोझ से निजात मिले, वही पिछले वर्ष की फीस राशि में कोई बढ़ोतरी ना की जाए फीस राशि भी पिछले वर्ष अनुसार यथावत रखी जाए यह भी सुनिश्चित जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य शासन तत्काल आदेश जारी कर कराए जिससे अभिभावकों को इस दौर में  आर्थिक राहत मिल सके। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केलू उपाध्याय ने अपने बयान में कहा की मध्यप्रदेश सरकार अशासकीय विद्यालयों के आरटीई के अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों की राशि वर्ष 2016–17 से 2019– 20 तक जो रुकी हुई है वह भी शीघ्र विद्यालय प्रबंधन को  जारी करें जिससे अशासकीय विद्यालय उक्त राशि से छात्र व शिक्षकों के हितों में अपना शिक्षण अध्यापन कार्य सुचारू रूप से कर सके।