शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा।

इटारसी0 1 मई 2020 खेड़ा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान जो एमपीईबी के सामने हैं  ।  पुलिस ने यहां से शराब का बड़ा जखीरा ले जाते हुए शराब ठेकेदार के दो व्यक्तियों को पकड़ा है ।सुबह 4:00 बजे से लिखा पढ़ी की जा रही है ।और पूरी शराब को भर कर थाने ले जाया जा रहा है ।लॉक डाउन के समय इस अंग्रेजी शराब को पूरे जिले में सप्लाई करना बताया जा रहा है। थाना प्रभारी डीएस चौहान सब इंस्पेक्टर पंकज वाडेकर,उपनिरीक्षक हरिकृष्ण शुक्ल, काँस्टेविल हेमन्त तिवारी राजेश  पवार,कमलेश शर्मा,सहित पूरा पुलिस स्टाफ इस अंग्रेजी शराब को इटारसी थाने ले जाने के लिए पिकअप  से ले जा रहे हैं  । गौरव शिवहरे नाम के आबकारी ठेकेदार के नाम पर यह शराब की दुकान है। पुलिस 2 रात से मुखवीर की सूचना पर इस अवैध कार्य  को पकडने मे लगी हुई थी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब 20 से 25 लाख रुपये कीमत की होने का अनुमान चित्र देखकर लगाया जा रहा है हालांकि भी वास्तविक आंकड़ा सामने आना बाकी है मिली जानकारी के अनुसार यह शराब दुकान लायसेंसी गौरव शिवहरे के नाम पंजिकृत थी और मार्च में उनका पंजीकरण समाप्त हो चुका है नयी नीलामी में यह दुकान पिपरिया  के राहुल को मिलने की बात सामने आई लेकिन लॉक डाउन के कारण अभी उनके लायसेंस जारी नही हुआ है, और  पकड़ी गई शराब पुराने ठेकेदार की ही है जिसके मैनेजर चोरी छिपे शराबकी कालाबाजारी पूरे जिले भर में कर रहे थे सूत्रों के अनुसार इनके द्वारा पुलिस को भारी रकम देने का ऑफर किया गया था लेकिन तेज तर्रार ओर ईमानदार पुलिस थाना प्रभारी डी एस चौहान के आगे इनकी एक नही चली फिलहाल पुलिस कार्यवाही जारी है ।सूत्र बताते है कि लगभग चार पांच दिनों से दुकान से अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी,जबकि मध्यप्रदेश सरकार के सख्त आदेश थे की लॉक डायन के चलते दुकान नही खोली जायेगी, जिसके लिये आबकारी विभाग द्वारा दुकानों की सील बंद किया गया था,शराब ठेकेदार के कर्मचारी के पास दुकान की चाबी थी,उसके द्वारा दुकान की सील तोड़ अवैध रूप से शराब शहर में बेची जा रही थी,इटारसी पुलिस को इस तरह बेची जा रही शराब की सूचना पांच दिनों से मिल रही थी,आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुकान से अवैध रूप से निकली जा रही शराब की पेटियों की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची,और रंगे हाथ दुकान के कर्मचारी को पकड़कर कार्यवाही की है।सोचने वाली बात है कि आखिर शराब दुकान के कर्मचारियों में इतनी हिम्मत कहा से आई कि सील बंद दुकान को खोलकर अवैध तरीके से शराब को बेच रहे है।