प्रांसी दुबे ने ऑनलाइन क्लास में अपने सवालों के जवाब हेतु किया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से संवाद।

इटारसी -कोरोना वायरस के चलते देश दुनिया  लॉक डाउन है ऐसे में सभी लोग घरों में कैद होकर रह रहे है लेकिन कुछ लोग है जो तकनीकी के माध्यम से अपने घर से ही वर्क फ्राम होम के द्वारा अपना कार्य कर रहे है इन मे सर्वाधिक महत्वपूर्ण दे रहे वे शिक्षाविद जो घरों में कैद बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा देने का कार्य पिछले दिनों से लगातार क्लास लगाकर दे रहे है ताकि विद्यार्थियों का भविष्य किसी भी प्रकार से खराब न हो  ,इस अहम कार्य मे मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्रीगण भी ऑनलाइन आकर बाकायदा पूरा सहयोग कर रहे है आज ऐसे ही एक एमबीए की क्लास में भारत सरकार के भूतल परिवहन उड्डयन मंत्री माननीय नितिन गडकरी विद्यार्थियों के सवालों का जबाब देते हुए नजर आए दरअसल कावेरी स्टेट निवासी पत्रकार अजय दुबे दयालु की बिटिया कु प्रांसी दुबे  ऑनलाइन क्लास मेंअपने  सवालो के  जबाब हेतु माननीय मंत्री श्री गडकरी जी से संवाद कर रही थीं जिसका उन्होंने बकायदा उसी अंदाज में जबाब दिया जैसे गुरुकुल में शिक्षक दिया करते हैं आपको बतादे दयालु की बिटिया आई बी एम आर आईपीएस अकादमी  कालेज इंदौर में पिछले एक साल से अध्य्यनरत है फरवरी में एक्ज़ाम खत्म होने के बाद घर पर ही है ,राजधर्म के साथ साथ अपने गुरुतर दायित्वों का निर्वहन कर रहे मोदी सरकार के ऐसे वरिष्ठ मंत्री नितिन गडकरी को अनेकानेक साधुवाद।