नर्सिंग स्टाफ ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर दीप प्रज्वलित किया।

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के साथ दीप प्रज्वलित करवाएं।।             भोपाल -: मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेडे के आह्वान पर पूरे प्रदेश में एनएसयूआई ने  अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस के अवसर पर  कोरोना महामारी से लड़ते समय शहीद हुए डॉक्टरों,नर्सों और समस्त चिकित्सकीय स्टाफ के सम्मान में 'दीप प्रज्वलित' करवाएं एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने भोपाल के हमीदिया चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ के साथ दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ  का उत्साहवर्धन किया |जिसमें नर्सिंग यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन श्रृंगी भी उपस्थित थे और डॉ. श्रृंगी ने देश और प्रदेश के सभी नर्सिंग स्टाफ से भी दीप प्रज्वलन के लिए अपील की थी डा. श्रृंगी ने बताया कि सभी नर्सिंग स्टाफ ने प्रदेश में हॉस्पिटल और अपने घर पर दीप प्रज्वलित कर कोरोना मैं शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ को श्रद्धांजलि अर्पित की हमीदिया चिकित्सालय की नर्सिंग  सुप्रीटेंट राम रति बाई ने सभी को संबोधित करते हुए कोरोना को हराने की शपथ दिलवाई ओर सभी कोरोना यौध्दाओ का हौसला  बढाया | रवि परमार ने बताया कि आज सभी ने दुनिया में नर्सिंग की संस्थापक  फ्लोरेंस नाइटिंगेल ओर कोरोना महामारी में मरीजों की सेवा ओर देख भाल में शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ को श्रद्धांजलि अर्पित की ओर केक काटकर नर्सिंग की संस्थापक  फ्लोरेंस नाइटिंगेल का 200 जन्मदिवस मनाया।