लंगर वितरण व्यवस्था में प्रशासन के अनुरोध पर परिवर्तन।

इटारसी0 11 मई0इटारसी शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा इटारसी के द्वारा सोमवार 11 मई से  लंगर वितरण व्यवस्था में प्रशासन के अनुरोध पर परिवर्तन किया गया है। प्रबंधन समिति के संरक्षक भाटिया जसपाल सिंह पाली , प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंत प्रधान जसवीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि कोरोना महामारी में संक्रमण से बचाव के लिए एवं दोबारा नई चैन ना बने इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से  यह फैसला लिया गया है कि जिन क्षेत्रों में अति जरूरतमंद परिवार और व्यक्ति हैं, उन्हें उन्हीं के स्थान पर ले जाकर लंगर प्रदान किया जाएगा। इस कार्य में नगर पालिका परिषद इटारसी भी सहयोग कर रही है। छाबड़ा जसबीर सिंह ने बताया कि ओझा बस्ती के दोनों क्षेत्र पुराना बस स्टैंड पत्ती बाजार एवं समरसता नगर के ओझा परिवारों को एक ही स्थान पर पत्ती बाजार स्थित पुराने डेरे पर  लंगर वितरण बस्ती के ही युवाओं के सहयोग से प्रारंभ कर दिया गया है। यदि यह व्यवस्था सुचारू रूप से चली तो इसे निरंतर जारी रखा जाएगा। इसके अलावा नगरपालिका को जो लंगर के पैकेट दिए गए हैं  वे भी अति जरूरतमंद व्यक्तियों और परिवारों तक पहुंचाएंगे। इसके साथ ही जीआर पी पुलिस थाना रेलवे स्टेशन  के  सामने भी जरूरतमंदों को लंगर वितरित किया गया।एवम गुरुद्वारे में आये किसी भी जरूरत मन्द को विना भोजन के नही जाने दिया गया। गुरुद्वारे में प्रतिदिन संगत के द्वारा सेवा की जा रही है।