इटारसी में पहला कोरोना युद्ध वीर हुआ संक्रमित,और सतर्कता की जरूरत

इटारसी- पिछले 50 दिनों से जारी कोरोना लॉकडाउन में शहर इटारसी में यह पहला मामला है जब कोई कोरोना युद्ध वीर  कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है दरअसल पूरे 50 दिन बाद  यह खबर सामने आई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को आई रिपोर्ट में  शासकीय कर्मचारी नाला मोहल्ला निवासी मंसूर खान जो म प्र विधुत विभाग के ट्रांसमिशन टेस्टिंग डिपार्टमेंट के 220 के व्ही उपकेंद्र पथरौटा में टेस्टिंग अटेंड कम सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ है वह पिछले करीब एक माह पूर्व  तक अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर कार्य कर रहे थे ,उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और इस दौरान सरकारी और निजी अस्पताल में उपचार लेने का प्रयास किया गया लेकिन फायदा नही मिला,ज्यादा दिक्कत हुई  तब 5 दिन पूर्व  उनका सेम्पल टेस्ट के लिए भेजा गया जिसमे वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए रविवार को प्रसाशन ने उनके घर को सील के सेनेटाइज कर उनकी सम्पर्क सुची खोजना शुरू कर दी है इधरयह रिपोर्ट आने के बाद  पथरौटा में भी लोग सकते में आ गए है और सतर्कता बढ़ाये जाने की सूचना मिल रही है वही स्टाफ भी अलर्ट मोड़ में आ गया है ,इस तरह अपनी डयूटी पर तैनात कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से प्रशासन भी अलर्ट हो गया है वही ड्यूटी में लगे सभी कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा बढ़ाकर उन्हें ओर सतर्क रहने को कहा गया है फिलहाल मौके पर प्रशासन मौजूद है और अपना कार्य पूरी सतर्कता से कर रहा है इटारसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 37 हो गई इनमें 3 की मृत्यु हो गई है वही 25 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट आये है* 
*इनका कहना है कि - कोरोना संक्रमित मरीज मंसूर खान टेस्टिंग विभाग में पदस्थ है और पिछले 30 मार्च तक ड्यूटी पर तैनात रहा लेकिन फिर उन्हें छुट्टी दे गई इधर हमारा पूरा विद्युत विभाग 24 घण्टे ड्यूटी पर तैनात है और सोशल डिस्टेंट, सेनेटाइजर, मास्क आदि नियमो का पालन कर कार्य कर रहा है डरने की नही कोरोना से लड़ने के लिये हम मोर्चे पर डटे हुए है ,घबराए नही ,आफिस ओर कालोनी में पिछले एक माह में लगातार सेनेटाइज कर पूरी सुरक्षा औऱ सतर्कता बरती जा रही है  विशाल मालवीय मुख्य अभियंता एम पी टी सी एल  पथरौटा इटारसी।