एस बी आई लाईफ ने कोरोना प्रभावित 75 परिवारों को दी राशन सामग्री।

कोरोना वेश्विक महामारी के चलते लाकडाउन में जहां एक तरफ पूरा भारत बन्द है वहीं दूसरी ओर लोगों के सामने आजीविका एवं परिवार के भरण-पोषण का संकट भी गहरा रहा है। नगर का गरीब तबका सरकार एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है  इसी कड़ी में एस बी आई लाईफ़ इंश्योरेंस के रीजनल डायरेक्टर श्री संजय  भटनागर एवं रीजनल मैनेजर श्री अभिषेक मजूमदार के मार्गदर्शन में  SBI Life शाखा होशंगाबाद ने ऎसे ही कोरोना प्रभावित इटारसी के 75 परिवारों के लिए  राशन सामग्री उपलब्ध कराया है।  पुलिस अधिकारी श्री राय इंस्पेक्टर  की उपस्थिति में नगर पालिका सीएमओ श्री चंद्र प्रकाश राय इटारसी को  यह राशन सामग्री दिया गया , और उन 75 परिवारों तक आवश्यक खाद्य सामग्री पहुंचाई  गई। एसबीआई लाइफ होशंगाबाद ने इटारसी के स्थानीय पुलिस प्रशासन  एवं इटारसी नगर पालिका सीएमओ एवं उनके अधिकारीगण को  इस कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
ऐसा सहयोगात्मक कदम उठाने के लिए इटारसी सीएमओ ने SBI लाईफ को ह्रदय से धन्यवाद प्रेषित किया है।
इस अवसर पर एस बी आई लाईफ इंश्योरेंस के  मंडल प्रबंधक  रामकृष्ण पाठक,  एरिया मैनेजर बैंका श्रीप्रकाश सिंह, विकास अधिकारी- वीरेंद्र गौर, करण उपाध्याय,  विक्रय सहायक रंजीत मीणा उपस्थित थे।