अपने सगे संबंधियों से दूर रहकर अपनों के बीच मनाया जन्मदिन

भोपाल-नोवल कोरोना कोविड 19 वायरस महामारी में लोगों की सुरक्षा करते हुए जनमानस की जान बचाने में एहम जिम्मेदारी निभाने वाले मध्यप्रदेश पुलिस के कोरोना योद्धा वीरों का जन्मदिन सादगी और उत्साय के साथ मनाया गया,सोशल डिस्टनसिंग का भी स्टाफ द्वारा किया गया बाखूबी पालन।कोरोना कोविड 19 वायरस महामारी में देश की रक्षा और लोगों की सुरक्षा में अपनी जिम्मेवारी निभा कर ड्यूटी कर रहे पुलिस प्रशासन के *कोरोना योद्धाओं* को इस बार इस महामारी में अपने जन्मदिन अपने सगे संबंधियों,सहित बीवी बच्चों से दूर रह कर  मनाना पड़ रहा है।इस कोरोना काल मे आने वाले अपने जन्मदिन को पुलिस के वीरों द्वारा अपने सगे संबंधियों के साथ ना मना पाने का जहां मलाल है तो वहीं अपने स्टाफ (अपनो) के बीच जन्मदिन मनाने की खुशी भी है,इन वीरों को इनकी इस खुशी को और दुगनी खुशी तब मिल रही है जब इन पुलिस के कोरोना योधाओं को इनके वरिष्ठ अधिकारोयों द्वारा ध्यान देते हुए इनकी हौसला अफजाई की जा रही है,जिससे अब यह पुलिस के वीर जहां पोस्टिंग है वही अपना जन्मदिन अपनो के बीच मनाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं।राजधानी के अंतर्गत आने थाना कोलार में भी ऐंसा खुशी का पल आया जहां थाना प्रभारी अनिल वाजपई द्वारा कोरोना ड्यूटी निभाने के बीच भी ध्यान रखते हुए अपने नेतृत्व मार्गदर्शन में अपने थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक जय कुमार सिंह और आरक्षक रामस्वरूप अहिरवार का जन्मदिवस उत्सह के साथ मनाया।थाना कोलार में कोरोना ड्यूटी कर रहे पुलिस के कोरोना वीर उपनिरीक्षक जय कुमार सिंह और आरक्षक रामस्वरूप अहिरवार को अपने जन्मदिन पर अपने घर वालो के साथ जन्मदिन ना मना पाने जहां दिल मे मलाल था तो वहीं उनके इस मलाल को तब खुशी मिली जब इन्हें यह पता चला की उनके स्टाफ सहित थाना क्षेत्र अधिकारी द्वारा सादगी के साथ जन्मदिन मनाने की तैयारी की गई है।पता लगते ही अपनी ड्यूटी निभा रहे कोरोना योद्धा थाना परिसर पहुचे जहां पहले से ही जन्मदिन मनाने की तैयारी करके बैठे थाना प्रभारी सहित स्टाफ के साथी जनों के बीच दोनों वीरों का जन्मदिन केक काट कर सादगी के साथ मनाया गया।अपने जन्मदिन पर केक काटते हुए दोनों ही जन काफी खुश दिखाई दिए वहीं साथी स्टाफ कर्मियों द्वारा केक काटते समय गीत गया *हेप्पीय बर्थडे तू यू* दोनों ही द्वारा केक काट कर ल अपने थाना प्रभारी को खिलाने के साथ ही अपने सहकर्मियों सहित पूरे स्टफ को खिलाया गया।कोरोना की इस घड़ी में अपने जन्मदिन का अपने बच्चों सहित सगे संबंधियों के बीच न मनाने का मलाल भूलकर अपने अपनो के बीच खुशी खुशी और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए मनाया इन कोरोना योधाओं ने अपना जन्मदिन।जन्मदिन में उपनिरीक्षक गजेंद्जो हरिया,उपनिरीक्षक एबी मर्सकोले,उपनिरीक्षक अंजना धुर्वे,सहायक उपनिरीक्षक आशाराम मर्सकोले,विनोद द्विवेदी,प्रधान आरक्षक महेंद्र उइके,आरक्षक कंचन यादव,कुँवर बहादुर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।