श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज इटारसी के द्वारा नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का पद प्रक्षालन किया 

इटारसी -नगर पालिका परिषद इटारसी के सफाई कामगार जो वार्ड क्रमांक 22 ,23, 28, 15, 16 में कार्यरत है ,उन सभी सफाई कामगारों सहित वार्ड मुकद्दम नरेश घारू,एवम ओम प्रकाश मालवीय का  भीश्री दुर्गा नवग्रह मंदिर के सामने समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ,सदस्य अमित मौर्य ,सुनील दुबे, ने पद  प्रक्षालन किया ।अध्यक्ष पगारे ने सोशल डिस्टेंस रखते हुए  कर्मचारियों को पुष्पमाला अर्पित की एवं उपस्थित स्थानीय निवासियों ने भी कर्मचारियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । मंदिर के पुजारी पंडित सत्येंद्र पांडे ,पंडित अतुल मिश्रा ,पंडित पीयूष पांडे ने स्वस्ति वाचन किया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी राकेश ने कहा कि कोरेना महामारी के कारण हम लोग निरंतर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे हैं, ताकि वार्ड में गंदगी ना रहे। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के द्वारा हम सब लोगों के  पांव धोए गए हमें बहुत अच्छा लगा। इसी तरह सफाई कामगार श्रीमती विमला बाई ने कहा कि हम प्रमोद पगारे के आभारी हैं ,आज हमारे पांव धुलाये  गए हमें बहुत अच्छा लगा ।उन्होंने नागरिकों से महिलाओं वच्चो से निवेदन किया कि घरों के अंदर रहे। हम सबको कोरेना को हराना है ।इटारसी शहर में सैकड़ों की संख्या में सफाई कामगार है ।प्रतीक स्वरूप कुछ वार्डो के सफाई कामगारों का स्वागत किया गया है ।और सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया है ।अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कहा कि समाज के द्वारा कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए, सामाजिक मान्यता के लिए, इस तरह के कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे ।उन्होंने सफाई कामगारों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर आभार व्यक्त किया।