शहर को बचाने के लिए कब होंगे प्रयास

महोदय निवेदन है कि पूरे जिले में इटारसी एकमात्र शहर है जहां कोरोना संक्रमण फैल गया है। लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे समय में प्रशासनिक इंतजाम बेहद नगण्य है। ऐसे समय में जिला  प्रशासन को पूरा फोकस इटारसी पर करना चाहिए। हर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के साथ कंटेनमेंट क्षेत्रों में जो लोग राशन के लिए बाहर आ रहे हैं उन्हें जरूरी चीजें उपलब्ध कराना चाहिए। प्रशासन 2 दिन कंटेनमेंट एरिया में गहन सर्वे करें और प्रत्येक पात्र व्यक्ति की पहचान करके कम से कम तीन महीने का किराना उपलब्ध करा देना चाहिए। दूध के लिए कंटेनमेंट एरिया से एक व्यक्ति को बुलाकर सभी घरों में प्रतिदिन एक एक पैकेट  दूध पहुंचा दिया जाए। इस तरह से लोगों को घर से निकलने से रोका जा सकेगा। फिलहाल शहर में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों को चिन्हित करके जब राशन और दूध जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध करा दी जाएगी और फिर यदि कोई बाहर आएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना आसान होगा।सबसे खास बात यह है कि जब जिले में कहीं भी महामारी का प्रकोप नहीं है तो पूरे जिले की जरूरी सुविधाएं एंबुलेंस, मेडिकल स्टाफ, वन विभाग कर्मचारियों का उपयोग इटारसी शहर में किया जा सकता है जिससे आने वाले दिनों में बिगड़ने वाली स्थिति को संभाला जा सके।


धन्यवाद
कृष्णा राजपूत
इटारसी