इटारसी-लॉक डाउन के बाद से शहर में अनेक समाज सेवी संस्थाएं नगर प्रशासन के साथ सहयोग कर बेसहारा लोगो को जगह जगह भोजन एव अन्य आवश्यक वस्तु प्रदान कर रहे हैं जो तो वही नगर से लगे पहाड़ी क्षेत्र एन एच 69 स्थित बागदेव केसला तक फैले मूक प्राणियों के लिए भी नगर के समाज सेवी आगे आये है और एन एच 69 पहुँचकर मुकप्रणियो को दाना पानी देकर पुण्यलाभ अर्जित कर रहे है नगर में पहला केरोना पॉजिटव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने कड़े कदम उठाकर आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगा दिया है जिसके कारण रेल जंक्शन इटारसी पर कई बेसहारा मौजूद है जहां सुरक्षा में तैनात E coy /12BN/RPSF ( रेलवे सुरक्षा विशे ष बल ठाकुर्ली मुम्बई ) द्वारा सायंकाल मे इन मौजूद बेसहारा लोगो को उपरोक्त कंपनी के सभी सदस्यों ने आपस मे सहयोग कर एम बालासुब्रमण्यम कंपनी कमांडर के नेतृत्व ओर उन की उपस्थिति में कंपनी के बल सदस्यों के द्वारा बकायदा सोशल डिस्टेंट मेंटेन कर भरपेट भोजन कराया गया है उधर एन एच 69 के जंगलों में हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर सुविख्यात अवधूत संत दादाजी श्री केशवानंदजी के मार्गदर्शन में
प्रमोद पगारे व मुकेश गांधी ने नागपुर रोड पर इटारसी से करीब 12 किमी दूर अमझिरा में सैंकड़ों बंदरों को उनके पसंद की भोजन सामग्री उपलब्ध कराई।पहुँचे गोरतलब है स्टेशन पर ओर जंगलों में मजबूरी में रुके ओर फंसे इन बेसहारा लोगो तथा मूक प्राणियों के लिए ये सभी मानवता के दूत भगवान बनकर सामने आ रहे है रिपोर्ट