पुलिस स्वयं कर रही जरूरतमंदो के लिए खाना तैयार

भोपाल-देश में कोरोनावायरस की वजह से इन दिनों सबकुछ बंद होने का सबसे ज्यादा असर गरीब लोगों पर पड़ा है।तमाम गरीब ऐसे हैं,जिनके पास खाने का इंतजाम भी नहीं है।भोपाल पुलिस ने ऐसे तमाम लोगों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी ली है।शायद हर भूखे को वह खाना न खिला पाएं,लेकिन फिर भी काफी का पेट भरेगा।राजधानी पुलिस अब एक नए रोल में है।बहुत सारे लोग जो रोज कमाते और खाते थे,लॉकडाउन की वजह से उनका काम-धंधा बंद हो गया है।बहुत सारे लोग पुलिस के पास सिफारिशें कर रहे हैं कि उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है।ये वो लोग हैं जो रोजाना कमाने खाने वाले थे और जिनका रोजगार बंद हो गया है।इनमें कोई फकीर है,जिसे अब कोई भीख देने वाला नहीं,कोई रिक्शा वाला है,जिसके रिक्शे पर बैठने को अब कोई सवारी नहीं है।कुछ मजदूर भी हैं,जिनके पास कोई मजदूरी नहीं।टीटी नगर पुलिस ने अब इन्हें दोनों वक्त खाना खिलाने की जिम्मेदारी ले ली है।इनकी खिदमत में पुलिस लगी हुई है।इसके साथ ही हाथों में डंडा थामने वाली पुलिस खुद अपने हाथों से भोजन तैयार कर रही है।इतना ही नहीं जरूरत का अन्य सामान भी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।टीटी नगर थाना प्रभारी संजीव चौकसे और आरक्षक नारायण मीणा की पहल से शुरू किया गया महत्वपूर्ण कार्य।