ऑन डिमांड दिया जाए किसानों को खाद।

( सिवनी मालवा) कोरोना के संक्रमण एवं बचाव के बीच तवा केनाल से मूंग के लिए नहरों में पानी छोड़ दिया गया है इसी के चलते अब खाद बीज कीटनाशक की दुकानों पर भीड़-भाड़ अधिक देखी जा रही है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है प्रातः 8:00 बजे से ही इन दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लग जाती है रवि शंकर राय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व में आज बनापुरा की दुकानों का निरीक्षण किया निरीक्षण में सोशल डिस्टेंस इन का पालन नहीं होना पाया गया पायल खाद भंडार एवं आशीष सेल्स कारपोरेशन बानापुरा के संचालकों को फटकार भी लगाई तथा निर्देशित किया कि गांव गांव में किसानों को मांग के अनुसार ऑनडिमांड खाद दिया जाए जिससे कि शहर में भीड़-भाड़ नहीं होगी खाद की मात्रा व्हाट्सएप पर या फोन से ली जाए और यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो लॉक डाउन तक अपनी दुकान बंद ही रखें।