नर्मदा अस्पताल के कोरोना योद्धा हुए विजयी, संक्रमित मरीज़ का इलाज करने वालों की रिपोर्ट आई निगेटिव।

कोरोना की चुनौती ने इंसान को ये तो अनुभव करा ही दिया कि कम से कम में भी आसानी से गुज़ारा हो सकता और जैसे हमारे जवान हमारी रक्षा के लिए अपनी जान की फिक्र ना कर डटे रहते है सीमा पर वैसे ही हॉस्पिटल में भी सारा स्टाफ़ डटा रहता है नर्मदा अस्पताल में भी।   पिछले दिनो रात 3 बजे उखड़ती साँसो के साथ इक मरीज़ को जो लगभग 10 सालों से श्वास रोग से पीड़ित था इमर्जेन्सी में आया और तुरंत इलाज शुरू किया। नर्मदा अस्पताल के   "एन. ऐ. बी.एच. सम्बद्ध होने का लाभ स्टाफ़ और मरीज़ दोनो को मिलता है । दुर्भाग्य से मरीज़ का कोविड- 19 टेस्ट पॉजिटिव  आया। नर्मदा अस्पताल  परिवार के उन सारे सैनिकों को साधुवाद जिन्होंने उस मरीज़ की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी।ईश्वर का निर्णय मरीज़ को बचाया नहीं जा सका ।नर्मदा  हॉस्पिटल प्रबंधन ने उन स्टाफ़ का  इसोलेशन  किया व सभी के टेस्ट कराये। चूँकि सभी के द्वारा पी. पी.ई . किट का उपयोग,  इंफेक्शन कंट्रोल की ट्रेनिंग व आई.सी.एम.आर. की गाइड लाइन का पालन करने के कारण सारे एहतियात बरते गए थे .. आज अधिकारिक जानकारी अनुसार सभी साथियों के कोरोना टेस्ट निगेटिव आये है और आज तक किसी को कोई भी परेशानी नहीं है । मरीजों की सेवा में लगे सभी हॉस्पिटल स्टाफ बधाई का पात्र हैं।। समाज के हर वर्ग के लोगों को इन सभी की हौसला अफजाई करनी चाहिए।                                                              इनका कहना है हमने 20 मार्च 2020 से ही हमने इसके लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिए थे। चूंकि अस्पताल एन. ऐ. बी.एच. सम्बद्ध है जिससे हमने पी पी ई किट सहित सारे सुरक्षा उपाय अपनाकर मरीज़ का इलाज किया। जिसका परिणाम है कि  मरीज़ की सेवा में लगे सारे स्टाफ के कोरोना टेस्ट निगेटिव आये हैं। 
                    डॉ राजेश शर्मा 
            संचालक नर्मदा ट्रामा सेंटर