कोरोना महामारी में मदद के लिए आगे आया - यूथ नर्सेस यूनियन

भोपाल -: कोरोना महामारी के चलते मध्यप्रदेश व राजस्थान के कई अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ऐसे हैं जिनके पास कोरोना से अपनी सुरक्षा हेतु PPE किट उपलब्ध नहीं है इसको देखते हुए यूथ नर्सेस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रणित जैन ने 500 किट भोपाल और 500 किट इंदौर और 1000 की संख्या मे मास्क निशुल्क वितरित करने के लिए भिजवाए यहां जानकारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रवि परमार द्वारा दी गई  |प्रदेश अध्यक्ष रवि परमार ने बताया कि कोरोना महामारी में ड्यूटी करने मेडिकल स्टाफ नर्सिंग स्टाफ इस समय बहुत भयानक परेशानी से गुजर रहा है ऐसे में संगठन के माध्यम से उनकी मदद के लिए PPE किट और मास्क बुलवाएं गए हैं | यहां PPE किट और मास्क संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन श्रंगी निलेश पाटीदार कोषाध्यक्ष सर्जन सिंह पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष पाटीदार मीडिया प्रभारी संदीप राजपूत द्वारा निशुल्क वितरित किए जाएंगे | दीी