जिले में कोरोना का पहला पॉजेटिव मरीज डॉक्टर मिला।

 स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर के स्टॉफ की खोजबीन शुरू, पूरे स्टॉफ के लिए जाएंगे सैंपल, फिलहाल घर को सील किया।
 इटारसी -जिला होशंगाबाद में कोरोना का पहला पॉजेटिव मरीज मिलने के बाद अधिकारियों में हडकंप मच गया है।आनन फानन में आसपास के सारे क्षेत्र को कोरोटाइन कर दिया गया है  कोरोना पॉजेटिव इटारसी के नामी चिकित्सक है, जोकि ओपीडी के दौरान किसी मरीज को देखते हुए पॉजेटिव पाए गए थे। सूत्रों के मुताबिक संबंधित चिकित्सक ने विदेश से आए हुय व्यक्ति का इलाज किया था। इसके बाद उनकी तबियत खराब हुई। स्थिति को समझते हुए वो खुद ही भोपाल एम्स जाकर भर्ती हो गए। इसके बाद इसके बाद कोरोना पॉजिटिव आया है। अब प्रशानिक अधिकारी संबंधित व्यक्तियों को भी कोरेन्टाईन करने की तैयारियां कर रहे है। उनकी ओपीडी के सभी कर्मचारियों को बुलाकर सैंपल लिए जाने की तैयारियों में है। एडीएम जीपी माली ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि संबंधित चिकित्सक किस-किस के संपर्क में आए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित चिकित्स का क्लीनिक और घर को सील कर दिया गया है। इधर एसपी संतोष गौर का कहना है कि इटारसी में अब पुलिस लॉकडाउन को लेकर पहले से भी अधिक सख्त होगी। इधर सीएमएचओ डॉ.सुधीर जैसानी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर टीम के साथ पहुंच गए थे, डॉक्टर करीब ७ दिनों से भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती है। जिनके संबंध में अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है।