जीआरपी आरक्षक ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए ₹79000/- हजार

 इटारसी - दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है दुनियाभर में लॉक डाउन लगा हुआ है हिदुस्तान में भी 1माह से सब लॉक है ,देश ,प्रदेश की सरकार और कर्मवीर अपनी अपनी ड्यूटी में तैनात होकर सेवा में जी जान से कोरोना को परास्त करने में दिनरात मैदान में डटे हुए हैं वही देश मे असहाय लोगो की सेवा के लिये  समाज सेवी भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सी एम शिवराज सिंह चौहान की अपील पर आगे आये है ओर प्रधानमंत्री राहत कोष तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से धनराशि जमा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है ऐसे ही अपनी ड्यूटी पर तैनात जीआरपी इटारसी थाना आरक्षक खेमन्त पांडे ने अपने रेल पुलिस अधीक्षक तथा टीआई की प्रेरणा से अपने डेढ़ माह का वेतन 79हजार रूपए ,क्रमशः 46 हजार पी एम राहत कोष में ओर 23हजार मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किये जाने का निवेदन अपने नियोक्ता को दिए  गए सम्बन्धित पत्र में किया है ,नियोक्ता अधिकारी ने आरक्षक खेमन्त पांडे का आवेदन स्वीकृत कर डेढ़ माह का वेतन करीब 79हजार रुपये  दोनो राहत कोष में जमा कर दिये हैं तथा श्री पांडे की इस सह्रदयता की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह पुण्य कृत्य अन्य लोगो के लिए प्रेरणा भी बनेगा और वो भी आगे आकर यह पुण्य लाभ अर्जित करेंगे ,इस सम्बंध में श्री पाण्डे ने बताया कि इस संकट की घड़ी में वह देशसेवा में ड्यूटी पर तैनात  है ओर अपना दायित्व निभा रहे हैं।