इटारसी की सीमाओं पर रहेगी सख्त निगरानी- नहर से आने जाने पर भी प्रतिबंध

( सिवनी मालवा) इटारसी शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर स्थानीय प्रशासन अब और भी सख्त हो गया है इटारसी तहसील से लगे हुए ग्रामों पर सख्त निगरानी रहेगी कोई भी व्यक्ति इटारसी की ओर से सिवनी मालवा की सीमा में प्रवेश न करें और न ही सिवनी मालवा  की ओर से कोई व्यक्ति इटारसी की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा इन सीमाओं पर सख्त निगरानी रखी जाएगी इटारसी की सीमाओं पर स्थित ग्रामों में ग्राम समितियों को सक्रिय किया गया है दिनेश सांवले तहसीलदार सिवनी मालवा संजय चोकसे नगर निरीक्षक सिवनी मालवा तथा संतोष पारीक ने तिलीआवली, मालापाट,हिरनखेडा आदि ग्रामों का दौरा किया तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों को बताया कि इटारसी में कोरोना मरीजों की संख्या 25 हो गई है इसलिए हमें भी सतर्क रहना है क्योंकि यह संक्रमित बीमारी है तथा इसका दुनिया में कोई इलाज नहीं है क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में विगत दिवस रविशंकर राय एसडीम द्वारा एसडीओ पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया था कि इटारसी की सीमा जहां से प्रारंभ होती है वहां बैरिकेट्स लगाए जाएं तथा नहर पर चाक-चौबंद व्यवस्था की जाए कोई भी वाहन तहसील की सीमा में बिना अनुमति प्रवेश ना करें और यदि प्रवेश करता है तो सीआरपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।