इटारसी - डॉ हेड़ा के कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद नगर प्रशासन ने उनसे जुड़े लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री को तैयार कर उनके घरों को सेनेटाइज ओर लोगो को 14 दिनों तक कोरोटाइन कर दिया है 


बुधबार को नगरपालिका सी एम ओ सी पी राय खुद सफाई अमले के साथ मौके पर नजर आए जो चिन्हित स्थानों पर पहुँच कर लोगो को समझाइश दे रहे हैं कि घर मे ही रहे वही सेनेटाइजर से आसपास के  पूरे घर को भी सेनेटाइज किया जा रहा 
हालांकि प्रशासन ने डॉ हेड़ा से जुड़े लोगों कीवैधानिक सूची जारी नही की है फिर भी सोशल मीडिया में कुछ लोगो के नाम वाली तीन चार सूचियां वायरल हुई है जिनपर नगर में सुबह से ही काफी हद तक अज्ञात भय लोगो मे बना हुआ है और लोग आपस मे फोन पर चर्चा कर रहे है ,इधर कल से ही देशबन्धु पुरा क्षेत्र को कोरोटाइन कर सभी रास्ते बंद कर समूचे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है वही शहर में दूध और मेडिकल की दुकानें ही खुली रखी गई है जबकि समूचे शहर में स्पेशल टीम के साथ पुलिसकर्मियों की सभी चाक चौराहों पर तैनाती कर सारे शहरमे आवाजाही को बंद कर दिया गया है आवश्यक सेवाओ के लिए स्पेशल टीम के मोबाइल नम्बर भी वायरल कर दिए गए तथा लोगो से घरों में रहने की अपील की गई है -इटारसी से अजय दुबे की रिपोर्ट