एसएस मेडिकल स्टोर पर तहसीलदार ने की जांच, कलेक्टर को भेजेंगे जांच प्रतिवेदन

बनखेड़ी।  सरकार द्वारा हैंड सैनेटाइजर एवं मास्क की कीमतें तय किये जाने के बावजूद महंगे दामों पर सैनेटाइजर बेचे जाने की शिकायत पर बनखेड़ी के एसएस मेडिकल स्टोर पर तहसीलदार सुनील वर्मा ने पहुंचकर जांच की। उन्होंने करीब आधे घंटे से अधिक समय मेडिकल स्टोर पर रुककर जांच की। तहसीलदार सुनील वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 200 मिली सैनेटाइजर की कीमत आधिकतम 100 रुपये निर्धारित की गई है इसके बावजूद उक्त मेडिकल स्टोर पर 100 मिली सैनेटाइजर एक सौ पचास रुपये में बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर जांच की गई।  जांच के दौरान एक्सपायर सीरप, टैबलेट एवं अन्य दवाइयां मिली है जिन्हे जब्त किया गया है। दवाई विक्रय के बाद कम्प्यूटर जेनरेटेड बिल दिये जाने का नियम है लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा ग्राहकों को बिल नहीं दिये जा रहे थे कुछ ग्राहकों को मैनुअल बिल पुराने वित्तीय वर्ष की बिल बुक से भी दिये जाने के रिकाॅर्ड मिले हैं।  तहसीलदार श्री वर्मा ने बताया कि स्थल पंचनामा एवं जांच प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर एवं औषधि निरीक्षक को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजेंगे। गजेन्द्र पटैल की शिकायत पर हुई कार्यवाही एसएस मेडिकल स्टोर पर महंगे दामों पर सैनेटाइजर बेचे जाने की शिकायत विगत 04 अप्रैल को की गई थी, महंगे सैनेटाइजर बेचने का एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसके बाद तहसीलदार ने मेडिकल स्टोर पर पहुंच कर जांच की। गजेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि एसएस मेडिकल स्टोर पर सैनेटाइजर के अलावा मास्क भी महंगे दामों में बेचे जा रहे थे, लाॅक डाउन एवं कोरोना वायरस का फायदा उठाकर एसएस मेडिकल स्टोर के संचालक आम आदमी को जमकर लूट रहे थे।