बिना प्रक्षिक्षण नर्सों की भर्ती करना गलत- रवि परमार

एस्मा की आड़ में नर्सिंग छात्रों की जान से खिलवाड़ कर रही है सरकार                                 NSUI ने किया विरोध          स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदेश जारी कर शासकीय कॉलेज से बीएससी नर्सिंग और जीएनएम नर्सिंग करने वाले अंतिम वर्ष के विद्यार्थी को को आदेश दिनांक 15/04/2020 से 3 दिन के भीतर जॉइनिंग करने हेतु आदेश जारी किया गया है जॉइन न करने की स्थिति में विद्यार्थियों पर कार्यवाही की बात कही गई है जो छात्रों के साथ अन्याय है उक्त बात NSUI मेडीकल विंग के समन्वय रवि परमार ने कही है।एनएसयूआई मेडिकल विंग के समन्वयक रवि परमार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि प्रदेश में 10 लाख से भी ज्यादा रजिस्टर और अनुभवी नर्सिंग स्टाफ है लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग अपनी लापरवाही के चलते इस महामारी में प्रदेश के नर्सिंग विद्यार्थियों की जॉइनिंग करवाने में लगा हुआ है लेकिन विद्यार्थियों को कार्रवाई की धमकी दी जा रही है जोकि विद्यार्थी और उसके परिवार पर अनैतिक दबाव हैं ऐसे में विद्यार्थियों के साथ बड़ी घटना होने की आशंका है बिना अनुभव के विद्यार्थी से कार्य कराना गलत है अगर स्टाफ की आवश्यकता है तो स्वास्थ्य विभाग स्थायी वैकेंसी निकालकर रजिस्टर्ड और अनुभवी नर्सिंग स्टाफ की भर्ती करें।रवि ने कहा कि पहले ही इंदौर में एक नर्सिंग छात्रा कोरोना से संक्रमित होकर शहीद हो चुकी है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग नर्सिंग विद्यार्थियों को बिना किसी अनुभव और बिना किसी प्रशिक्षण के कार्रवाई करने का दबाव बनाकर कार्य करवाना चाहती है हम इसका विरोध करते ।