आयुध निर्माणी का चेक पोस्ट बुधवार सुबह से होगा सील ,आगामी आदेश तक सभी कर्मचारियों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबन्धित  -महाप्रबंधक 

इटारसी - वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए आयुध निर्माणी इटारसी प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक चेकपोस्ट सीमा को सील किये जाने का निर्णय लिया है  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी आयुध निर्माणी अरुण कुमार शर्मा  कनिष्ठ कार्य प्रबन्धक  महाप्रबंधक सचिवालय ने   आयुध निर्माणी महाप्रबंधक प्रशासन के निर्देश पर निर्माणी कर्मचारियों को सूचित किया है कि बुधवार सुबह से चेकपोस्ट को सील कर दिया जाएगा  , होशंगाबाद से आने वाले कर्मचारी अग्रिम आदेश तक ड्यूटी न आए और न ही परिसर के निवासी चेकपोस्ट की सीमा से बाहर जाएं। आयुध निर्माणी चेक पोस्ट कल से सील हो जायेगा न कोई बाहर जायेगा न कोई बाहर से अंदर आयेगा सूत्रों ने बताया कि कहा गया है कि अति आवश्यक ड्यूटी में तैनात किए गए कर्मचारी भी इटारसी,  होशंगाबाद से आने का प्रयास न करें। हालांकि कनिष्ठ प्रबन्धक अरुण शर्मा से इस सम्बंध में जानकारी हेतु मोबाइल पर सम्पर्क किया गया लेकिन घण्टी जाती रही उन्होंने फोन रिसीव नही किया।