आरजीपीवी के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की मांग हेतु NSUI ने सौंपा राज्यपाल महोदय को ज्ञापन।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI) की मध्यप्रदेश इकाई के टेक्निकल विंग समन्वयक समर्थ समाधिया ने आरजीपीवी के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की मांग को लेकर आज महामहिम राज्यपाल महोदय को एक ज्ञापन सौंपा।समाधिया ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को बताया कि आरजीपीवी प्रदेश का इकलौता तकनीकी विश्वविद्यालय है जिसके अंतर्गत 300 के लगभग कॉलेजों की संबद्धता है। समाधिया ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप वे कारण पूरे देश मे लॉकडाउन है जिस कारण छात्रों का सिलेबस पूरा नही हो पा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण कुछ कॉलेजेस ऑनलाइन क्लासेज करवा तो रहे हैं लेकिन उन क्लासेस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं जिसके कारण पूरा सिलेबस पूर्ण होने की कोई संभावना प्रतीत नही हो पा रही क्योकिं अधिकतर छात्र उसमे उपस्थिति नही हो पा रहे हैं।समाधिया ने पत्र के माध्यम से महामहिम के समक्ष चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चूंकि विश्वविद्यालय के पास ऐसी कोई व्यवस्था नही है कि वो अपनी निगरानी में छात्रों का सिलेबस पूर्ण करवा सके। ऐसी स्थिति ने समाधिया ने महामहिम से माग की है कि छात्रों के भविष्य का ख्याल रखते हुए छात्रों को उनकी कक्षाओं में जनरल प्रमोशन देने की मांग की है जिससे अकादमिक कैलेंडर पर भी कोई प्रभाव नही पड़ेगा और छात्रों का भविष्य भी सुरक्षित हो जाएगा।