10 बिस्तरों वाला आइसोलोशन वार्ड तैयार

10 बिस्तरों वाला आइसोलोशन वार्ड तैयार, जिले में 18986 से अधिक परिवार कोरोटाइन , इटारसी में तीन क्षेत्र बने कंटेन्मेंट जोन घोषित ,लॉक डाउन के उल्लंघन पर कईं स्थानों पर पुलिस ने लोगो को बनाया मुर्गा ,पकड़वाए कान दिखाई सख्ती।


इटारसी। शहर में करीब आधा दर्जन कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने यहां टोटल लॉक डाउन घोषित कर दिया है।  वही संक्रमित लोगो की ट्रेवल हिस्ट्री पर काम किया जा कर अन्य लोगो को कोरोटाइन के साथ उनके घर तथा आसपास सेनेटाइज किया हैआज जब लोग सड़कों पर आए तो उन्हें प्रशासन की सख्ती देखने को मिली किसी ने कान पकड़ कर उठक बैठक लगाई तो कोई मुर्गा भी बना तो डंडा भी चला इसके अलावा शहर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन ने इटारसी अस्पताल में 10 बिस्तरीय आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है आपको बतादे कि कल पॉजिटिव पाए गए 4 प्रकरणों में मरीजों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया है वही पॉजिटिव पाए गए प्रकरणों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर इटारसी नगर में तीन कंटेनमेंट जोन स्थापित किए हैं ,इन तीन कंटेनमेंट जोन में देशबंधुपुरा, जीन मोहल्ला एवं हाजी मंजिल चिन्हित कर शामिल किए गए हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर रही है होशंगाबाद जिले में अब तक कुल 19024 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है ओर कुल 18986 परिवारो को होम क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है टोटल लॉक डाउन घोषित होने के बाद से ही प्रशासन और पुलिस का सख्त रुख देखने को मिला। बाजार में आज भी कोई दुकानें नहीं खुलीं। केवल दवा और दूध की दुकानों को ही टोटल लॉक डाउन से मुक्त रखा गया था।वही आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होम डिलेवरी के माध्यम से तो हुई हैं परन्तु कई स्थानों पर आज भी लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ा जिसके चलते कुछ लोग जब बाहर सड़क पर निकले तो पुलिस और प्रशासन ने सख्ती से बरती वैसे
पुलिस ने कल से ही शहर के भीतर आने वाले लगभग सभी मार्गों पर नाकाबंदी कर दी है। सुबह से ही पुलिस, राजस्व विभाग की टोलियां सभी चौक चौराहों एवम वार्डों में लाठियां लेकर भ्रमण करती नजर आई जहाँ लोग सड़कों पर फालतू नजर आए वहाँ उन्हें समझाइस भी दी ज्यादा समझदारों को पुलिस ने सबक भी सिखाया तो कही कही लठ्ठ का इस्तेमाल भी करना पड़ा ,स्टॉपर लगाकर नाकाबंदी कर दी गई है केवल उन वाहनों को ही शहर में प्रवेश करने दिया गया, जिनका आना अति आवश्यक था। सब्जी मंडी को पूर्णत: बंद कर दिया और किराना मार्केट भी टोटल लॉक डाउन में पूरी तरह से बंद रहा। सब्जियों को हाथ ठेलों पर मोहल्लों में बिकवाया जा रहा है तो किराना केवल पंजीकृत दुकानों से होम डिलेवरी के जरिये ही बेचने की अनुमति है। गोरतलब है कि शहर में कॅरोना संक्रमण के आधा दर्जन मरीज सामने आ चुके है जिनमे 1 की मौत हो चुकी है इसके से बाद प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए ,इधर एस डी एम ओर तहसीलदार ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ऐसे में शासन को चाहिए कि वे शहर की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए बड़े अधिकारियों की जल्द ही तैनाती करना चाहिए   हालांकि राजस्व ,पुलिस नगरपालिका के कर्मचारियों की टीम शहर में समन्वय बनाकर कार्य कर रही है बाबजूद इसके लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है फिर भी शहर में आम जनता प्रशासन को पूरा सहयोग कर रही है
आज सुबह चारो ओर ग्रामीण क्षेत्रों से लोगो को रोकने के लिए पुलिस, राजस्व और नगर पालिका का अमला नाकों पर तैनात रहा । एक टीम में पांच-पांच सदस्यों की तैनाती रही। शहर के भीतर आने वाले सभी रास्तों पर सख्त नाकाबंदी की गई थी। टोटल लॉक डाउन में सारा दिन शहर के लोग अपने-अपने घरों में कैद रहे। बाजार पूर्णत: बंद रहा। शहर के सभी 34 वार्डों में राजस्व विभाग और पुलिस की पांच सदस्यीय टीम घूमरही हैजो आमलोगों को घरों के भीतर ही रहने की समझाईश दे रही है ।