विधायक ने ली अधिकारियो की बैठक 

कोरोना को लेकर चिंतित नही है लोग 


प्रशासन के प्रयासों के बाद भी नही हो पा रहे जागरूक ।


ग्यारसपुर-(ancor)कोरोना जैसी महामारी से लोगो को बचाने संक्रमित से बचाने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया केवल सब्जी और किराना दुकानों को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक खोला जा रहा है उन दुकानों पर ज्यादा भीड़ ना हो सके इसके लिए प्रशासन द्रारा पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है दुकानों पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए घेरे बनाये जा है  परन्तु नागरिक सभी सुरक्षा व्यवस्थाओ को दरकिनार कर खुलेआम दुकानों पर भीड़ लगाकर खरीदारी कर रहे है देखा गया शुक्रवार को ग्यारसपुर में हाट बाजार लगाया जाता है परंतु लॉक डाउन की वजह कुछ ही सब्जी की दुकानों को बस स्टैंड चौराहे पर लगाया गया जहां पर लोग काफी  एकत्रित हुए एंव किराना दुकानों आदि पर काफी भीड़ देखी गयी इसी संबध में क्षेत्रीय विधायक लीना जैन ने अधिकारियो की रेस्ट हाउस में बैठक ली और दिशा निर्देश दिए।