सिवनीमालवा का नाम हुआ रौशन    ।

 ऑल इंडिया स्तर पर कंपनी सेक्रेट्री सीएस परीक्षा परिणाम 25 फरवरी 2020 में आया इस परीक्षा में सिवनीमालवा के नीरज कुमार पाटिल पिता सुरेंद्र कुमार पाटिल ने बाजी मारी यह एग्जाम 26 दिसंबर 2019 से 3 जनवरी 2020 में हुआ था नीरज कुमार ने कक्षा बारहवीं जीवा ज्योति स्कूल से उत्तीर्ण की ,उसके पश्चात सीपीटी एग्जाम की तैयारी नाहटा कोचिंग इंदौर कर प्रथम बार में ही परीक्षा उत्तीर्ण किया ,व cs एक्सीकेटिव उत्तीर्ण पश्चात सीएस फाइनल एग्जाम मैं सफलता प्राप्त की सीएस एग्जाम के लिए जीवा ज्योति विद्यालय के प्राचार्य  पाणिकर जी एवं नर्मदा वैली स्कूल के सभी शिक्षक का विशेष सहयोग रहा, नीरज के पिता वर्तमान में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं उन्हीं की विशेष प्रेरणा एवं लक्ष्य से नीरज कुमार ने ऑल इंडिया स्तर परीक्षा में मन लगाकर अध्ययन किया व सफलता प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया, इस अवसर पर विकासखंड सहायक संचालक विजयसिंह रघुवंशी, मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी सहित उत्कृष्ट विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बधाई दी, साथ ही गुर्जर समाज की ओर से डॉक्टर जी आर करोड़े  ने शुभाशीष प्रदान किया।