समाजसेवी एडवोकेट रेखा पटेल ने उठाई वन बृक्षों की कटाई का मामला ।

फिर एक बार गूंज सुनाई दी वनों की अवैध कटाई की 
वन परिक्षेत्र नरसिहपुर के अंतर्गत जटलापुर वीट को लेकर समाजसेवी एडवोकेट रेखा पटेल  द्वारा बन मण्डल अधिकारी को ज्ञापन सोपा जिसमे उल्लेख करते हुऐ कहा कि 
व्यापक पैमाने पर अवैध सागौन की कटाई की गई है ओर उसके मोटे तनो को सिल्ली बनाकर सप्लाई कर दिया और उसके ठूठों को जला दिया जिससे कि सबूतों को।मिटाया जा सके कहि ना कहि इतने बड़े पैमाने पर यह कार्य हुआ है तो बगेर मिलीभगत के होना असंभव है इस कारण इसे।लेकर जल्द से जल्द जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही होना चाहिये क्योंकि सरकार जहा करोड़ो रु लगाकर वन संपदा को बचाने में लगी है बहि दूसरी तरफ।ऐसे कार्य होना सवाल खड़ा करता है ओर नरसिहपुर जिले कई बर्षो से अवैध वन कटाई का मामले की गूंज सुनाई दे रही है