राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

काली पट्टी बांधकर जताया विरोध।ब्यावरा, - स्थानीय सरदार पटेल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक, प्राचार्य और समस्त स्टाफ ने आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावरा को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें  वेबपोर्टल संचालक द्वारा स्कूल के विरुद्ध भ्रामक प्रचार एवं समय सीमा बीतने के बाद चलाई गई तथ्य हीन खबरों के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया। स्कूल संचालक द्वारा ज्ञापन में मांग की गई है कि जेके news24.com पोर्टल के कथित संचालक आमिन खान 24 जनवरी की खबर जिसमे कुछ बच्चो को पैसा देकर जबरन संस्था विरोध में बयान देने को कहा गया ओर 8 फरवरी को प्रकाशित करके वॉट्सएप ग्रुप पर शेयर कर स्कूल को बदनाम कर दबाव बनाकर बेकमेलिंग की कोशिश की। इतने लंबे समय खबर रोके जाने का आशय समझ से परे है। इस बीच कथित संचालक अमीन खान द्वारा लगातार ब्लैक मेलिंग कर पैसा मांगा जाने की शिकायत की गई। लेकिन यहां स्कूल के पास इतना अनावश्यक फंड नहीं होता है जिसे की बर्बाद किया जा सके और इसी बात पर आज एक ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। स्कूल की छवि धूमिल करने और सोशल मीडिया पर स्कूल को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया है।