पु‍लिस महानिदेशक श्री सिंह से मिला देश-विदेश के सशस्‍त्र बलों के अधिकारियों का दल।

आंतरिक सुरक्षा व सामरिक दृष्टि से महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा


भोपाल,03 फरवरी 2020/ देश-विदेश के सशस्‍त्र बलों के अधिकारियों के दल ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह से भेंट कर आंतरिक सुरक्षा व सामरिक दृष्टि से महत्‍वपूर्ण मसलों पर चर्चा की। भारत के रक्षा मंत्रालय के प्रशिक्षण संस्‍थान में ये अधिकारी राष्‍ट्रीय सुरक्षा एवं रणनीतिक अध्‍ययन पाठयक्रम का प्रशिक्षण ले रहे हैं। आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्‍न मुद्दो का अध्‍ययन करने के लिए यह दल मध्‍यप्रदेश में पांच दिवसीय भ्रमण पर है। राष्‍ट्रीय सुरक्षा एवं रणनीतिक अध्‍ययन पाठयक्रम का प्रशिक्षण लेने वाले सशस्‍त्र बल के अधिकारियों के दल द्वारा समय-समय पर विभिन्‍न राज्‍यों का भ्रमण किया जाता है।


      पुलिस महानिदेशक से भेंट करने आए दल में भारत के विभिन्‍न सशस्‍त्र बलों के मेजर जनरल, ब्रिगेडियर, कर्नल, कोमोडोर इत्‍यादि रैंक के अधिकारियों के साथ-साथ रूस, म्‍यांमार व श्रीलंका आर्म्‍ड फोर्स के वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक श्री विजय यादव, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग श्री राजीव टंडन, पुलिस महानिरीक्षक गुप्‍तवार्ता श्री मकरंद देउस्‍कर, पुलिस मुख्‍यालय के प्रवक्‍ता एवं सहायक पु‍लिस महानिरीक्षक एसएएफ श्री आशुतोष प्रताप सिंह सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।  अध्‍ययन दल ने पुलिस महानिदेशक श्री सिंह से कानून-व्‍यवस्‍था, सुशासन, सांम्‍प्रदायिक घटनाओं, आतंकवाद, इंटेलीजेंस, फॉरेंसिक जाँच सहित पुलिस से संबंधित अन्‍य विषयों के बारे में जानकारी ली। पुलिस महानिदेशक ने जानकारी दी कि भारत में संघीय व्‍यवस्‍था के तहत आंतरिक सुरक्षा से संबंधित मसलों को केन्‍द्र व राज्‍य के समन्‍वय से हल किया जाता है। उन्‍होंने कहा मध्‍यप्रदेश में फॉरेंसिक जाँच सुविधा का लगातार विस्‍तार किया जा रहा है। हाल ही में डीएनए जाँच के लिए मध्‍यप्रदेश में एक और नई लैबोरेट्री स्‍थापित की गई है। पुलिस महानिदेशक ने अध्‍ययन दल के अधिकारियों को बताया कि पु‍लिस जवानों का मनोबल बढाने एवं उनके लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाने पर भी मध्‍यप्रदेश में विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में पुलिस जवानों के लिए लगभग 25 हजार आवास बनाए जा रहे हैं। पुलिस महानिदेशक ने अध्‍ययन दल को यह भी जानकारी दी कि मध्‍यप्रदेश में दस्‍यु समस्‍या का उन्‍मूलन हो चुका है। नक्‍सलवाद के खात्‍मे के लिए मध्‍यप्रदेश पुलिस कारगर रणनीति के साथ काम कर रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली है।