कांग्रेस सेवादल संगठन की बैठक सम्पन्न।

नरसिंहपुर-कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाला संगठन अब कांग्रेस पार्टी की आंखें भी बन गया है भोपाल में हुए राष्ट्रीय परीक्षण के बाद कांग्रेस सेवादल संगठन नई भूमिका में आ गया है माननीय मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी ने अपनी मंशा ज़ाहिर करते हुए कहा है की सेवादल संगठन की नगर निकाय निगम पंचायत चुनाव में अहम भूमिका रहेगी और कहा कि सेवादल संगठन अब सिर्फ ट्रेनिंग के लिए नहीं रहेगा बल्कि  आने वाले चुनाव में उतरेगा और उसका पूरा हस्तक्षेप रहेगा  और सेवादल संगठन अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से जिताऊ उम्मीदवार की खोज कराकर नामावली तैयार कर उच्च कमेटी को देगा इसी  क्रम सिलसिले को जारी रखते हुए कांग्रेस सेवादल संगठन के प्रदेश सचिव लवली खनूजा जी और कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष राजेश मोहन शर्मा जी  के द्वारा समस्त कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक आज नरसिंहपुर मुशरान भवन में सम्पन्न हुई। प्रदेश सचिव और जिला अध्यक्ष ने यह कहा कि उच्च कमेटी ने हमको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है तो उस जिम्मेदारी को हम को गंभीरता से लेते हुए हर ब्लाक में अपने दो पदाधिकारी एवं हर बूथ पर एक पदाधिकारी नियुक्त कर उम्मीदवार की तलाश करें एवं सेवादल के समस्त पदाधिकारियों को भी यह जिम्मेदारी सौपी गई है।इस बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मैथलीशरण तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष लाखन सिंह पटेल,प्रदेश महासचिव लवली खनूजा, जिलाध्यक्ष राजेश मोहन शर्मा,संदीप दुवे जिला संयोजक सेवादल आई टी सेल,लक्ष्मण प्रसाद दुवे,इन्द्रेश शर्मा,अमित राय, गोलू राय, आजाद खान,सेवादल अध्यक्ष प्रीती मिश्रा, अर्चना राय, विमला ठाकुर,मालती कहार, आरिफा खान समेत अनेकों पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूती प्रदान किये जाने पर अपने विचार रखे।