यातायात पुलिस के द्वारा स्कूलों में चलाया गया जागरुकता अभियान।

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ अनुराग सुजानिया के निर्देशन में 31 सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन यातायात पुलिस टीकमगढ़ द्वारा शहर  के विभिन्न स्कूलों में   यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।  
 सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात पुलिस टीकमगढ़ द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहे हैं  इसी क्रम में आज पुष्पा स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय   शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ में जाकर बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। एवं यातायात पुलिस द्वारा  चैकिंग दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण जैसे ब्रीथ एनालाइजर, बॉडी कैमरा, लाइटबार आदि के बारे में जानकारी दी।
बच्चो द्वारा पूछे गए सवालों का भी सूबेदार कुलदीप मिश्रा वा सूबेदार आर्या पाराशर द्वारा जवाब दिया गया जिससे बच्चे भी संतुष्ट नजर आए।
पुष्पा स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा ट्रैफिक पुलिस से मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही करने की बात कही जिसके उत्तर में सूबेदार में बताया कि हर दिन 2 से 3 चालान एस लोगो के काटे जाते हैं।
अस्पताल चौराहे पर स्कूली बच्चों द्वारा कराई गई वाहनों की चेकिंग।              पुष्पा स्कूल के  20 लड़के लड़कियों के साथ अस्पताल चौरहें पर चैकिंग लगाई गई।जिसमें बच्चो के द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की हिदायत दी गई साथ ही तीन सवारी बैठे होने वालो को भी   ऐसा ना करने की नसीहत दी। बच्चो ने पुलिस के वॉलंटियर्स के तौर पर चैकिंग की और उनमें खासा उत्साह रहा। पुलिस का उद्देश्य बच्चो के माध्यम से समाज में ट्रैफिक सेफ्टी के बारे में जागरूकता लाना है। साथी सड़क सुरक्षा के संबंध में आम जनमानस को जागरूक करना है। 


इस कार्रवाई में यातायात पुलिस टीकमगढ़ की ओर से श्री सीएल धुर्वे सूबेदार कुलदीप मिश्रा सूबेदार आर्य पाराशर महिला आरक्षक अफरोज आरक्षक मुकेश उपाध्याय आरक्षक मनोज आरक्षक ब्रिज उपस्थित रहे ।