टीकमगढ़ एसपी ने गरीब परिवार के बच्चों को गर्म कपड़े बांटे मासूमों के खिले चेहरे                                                                  

   टीकमगढ़ स्कूल में सर्दी के मौसम में गरीब परिवार की बच्चों को बिना स्वेटर और गर्म कपड़ों के आना निश्चित ही दुखद है यहां बच्चों के चहरो  पर कपड़े पाकर जो मुस्कान आई है वह सुख देने वाली है बच्चों के चेहरे की मुस्कान देखकर ईश्वर के दर्शन हो जाते हैं आगे भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाते रहेंगे स्कूल में बच्चों को जरूरत की चीजें दी जाएं और इस तरह के कार्यों से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए यह विचार टीकमगढ एसपी अनुराग सूजानिया ने व्यक्त किए निकटवर्ती ग्राम अनगढ़ मैं शासकीय प्राथमिक शाला आदिवासी बस्ती में शुक्रवार के दिन टीकमगढ़ जिले के एसपी द्वारा यहां अध्ययन छोटे-छोटे बच्चों के लिए बिस्कुट एवं गर्म कपड़े भेंट किए आदिवासी बस्ती की शासकीय प्राथमिक शाला में हुए इस आयोजन में सबसे पहले बच्चों से पहले पढ़ाई की गतिविधि के बारे में चर्चा की इसके बाद एसपी सहित अन्य कर्मचारियों ने छोटे-छोटे बच्चों को कपड़े प्रदान किए जब इन बच्चे को कपड़े मिले वैसे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानियाजिला जेल अधीक्षक कुमार जैन कोतवाली टीआई अनिल मौर्य अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।