शहर की लेडी सिंघम

     यातायात सूबेदार आर्या पाराशर ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात में आते ही कई प्रयास किए है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को हेलमेट वितरण करना हो या यमराज के साथ लोगो को सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करना हो सूबेदार आर्या पाराशर ने शहर की जनता को यातायात नियम बताने के लिए अनोखे अंदाज अपनाए है। यातायात सप्ताह के अन्तर्गत शहर के निजी एवं सरकारी स्कूलों में यातायात नियमों की जानकारी दी।सूबेदार आर्या का कहना है कि बच्चे समाज में संदेश पहुंचाने का सबसे अच्छा माध्यम है। बच्चो को सही नियम बता कर हम समाज में अच्छा बदलाव देखेगे।
इसके पहले भी निर्भया प्रभारी के तौर पर सूबेदार आर्या ने शानदार काम किए है।शहर के विभिन्न स्कूल,कॉलेज एवम् कोचिंग संस्थान में जाकर बच्चियों को गुड टच bad टच और महिलाओं को ईव टीजिंग के बारे में जागरूक किया। शहर में मजनुओं में लेडी सिंघम का खौफ है।