प्रबंधक  अरुण शर्मा ने इटारसी में प्रेसवार्ता कर वस्तुस्तिथि से अवगत कराया।

इटारसी- नर्मदा एज्युकेशन सोसायटी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को नकारा ,सोसायटी के प्रबंधक  अरुण शर्मा ने इटारसी में प्रेसवार्ता कर वस्तुस्तिथि से अवगत कराया गौरतलब है कि नर्मदा एजुकेशन सोसायटी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीता शरण शर्मा के परिजनों के पास है ,विगत दिनों उनके विरोधियों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सहित समूचे शर्मा परिवार पर भू माफिया, अतिक्रमण कारी ओर अन्य आरोप लगाये थे ,जिस पर आज शर्मा परिवार की ओर से नर्मदा एज्युकेशन सोसायटी के प्रबंधक अरुण शर्मा ,और सदस्य प भवानी शंकर ओर प्रशांत दुबे मुन्नू ने आजादी से पूर्व से लेकर आज तक की वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए अपनी बात रखी ,उन्होंने कहा हमने अपनी जमीने दान की है हम क्या किसी भूमि पर कब्जा करेंगे ,इस बात के सबूत अभिलेखों में दर्ज है  पंडित भवानी शंकर शर्मा ने अपने चित परिचित अंदाज में अपनी बात को शेरो शायरी में पत्रकारों के समक्ष रखी उन्होंने पूर्व मंत्री को आड़े हाथों लेकर कहा कि काकुभाई को मेरे दो भाइयो ने लगातार 4 बार हराया उन्हें उन दोनों को ही टारगेट कर ना चाहिये न कि पूरे परिवार को क्योकि मेरे दोनो भाई ने उनकी जमकर मरम्मत कर अब तक बाहर ही रखा है अब तो कांग्रेस के ही कुछ लोग उन्हें शोभा की सुपारी  कहने लगे ,काकुभाई ने कांग्रेस का फट्टा साफ कर दिया है ,उन्होंने इसे दुर्भाग्य बताया कि आज इटारसी में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रमेश बामने है जिसके परिजनों को न्यायालय ने सजा सुनाई है ,हालांकि में भी कांग्रेस में रहा हूँ और काफी सेवा की है उन्होंने अपनी खत्म करते हुये छुटभैये नेताओ को लपेटते हुए कहा कि यहां पर सूपा बोले तो बोले हैरानी इस बात की है कि छलनी भी बोल रही है कुछ इस तरह मशहूर किया है ,उसने अपने से बड़े को गाली दी है दुु।