पश्चिम मध्य रेल्वे के सभी रेल मंडलों मे रेल कर्मियों के बच्चो को मिलेगी नौकरी।


Wcrms ने कर्मचारियो के हित में जंग जीती
परिचालन, लोको, कैरिज वैगन, इंजीनियरिंग, सिग्नल,आदि विभाग के कर्मचारीयो के बच्चो को मिलेगा लाभ
*जबलपुर*। डब्ल्यू सी आर एम एस एव एनएफआईआर के अथक प्रयायो से दो वर्षो से अधिक समय से रेल कर्मियों के बच्चो की अटकी पडी नियुक्तियो का रास्ता साफ हो गया है । इस सबंध मे पश्चिम मध्य रेल्वे जबलपुर जोन के महाप्रबंधक श्री एस, के,सिह ने आज कोटा, भोपाल, जबलपुर  आदि रेल मडंल के मडंल रेल प्रबंधको को आदेश जारी कर दिये है । ततसबंध मे  Wcrms  के महामंत्री अशोक शर्मा के अनुसार 27/10/17 के पूर्व जिन रेल कर्मियों के बच्चो के मेडिकल हो गये थे उन बच्चो को रेलवे में नियुक्ति मिलेगी । वही रेल्वे की संरक्षा मे कार्यरत परिचालन, लोको, कैरिज वैगन, इंजीनियरिंग, सिग्नल आदि विभागो मे पदस्थ ऐसे रेल कर्मचारी जिनका रिटायरमेंट नही हुआ है उनको रिटायरमेंट देकर उनके बच्चो को रेलवे में नौकरी दी जायेगी । गौरतलब रहे कि वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ और एनएफआईआर दोनो संगठनो के द्वारा हमेशा रेलकर्मियों के हित में लड़ाई लड़ी जाती रही है । जिसके सार्थक परिणाम आज दिखाई देने लगे है । ज्ञात रहे कि इस सबंध मे संघ के अध्यक्ष डॉ, आर पी भटनागर एव महामंत्री अशोक शर्मा ने रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री व्ही के यादव के समक्ष ये मुद्दा जोरशोर से उठाया था । तदोपरांत रेल्वे बोर्ड के चेयरमैन ने डब्ल्यू सीआरएमएस व एनएफआईआर के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया था। जिसके परिणाम स्वरूप आज जबलपुर जोन के महाप्रबंधक श्री एस, के, सिह ने भोपाल, कोटा. जबलपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधको को इस सबंध मे आदेश जारी कर दिये गये है । पश्चिम मध्य रेल्वे जबलपुर मंडल के महाप्रबंधक के आदेश के बाद पश्चिम मध्य रेल्वे के तीनो मंडलों के कर्मचारीयो के चेहरो पर खुशी की लहर देखी गई है । क्योकि इस आदेश से जबलपुर जोन के सैकड़ो रेल कर्मियों सहित उनके बच्चो को लाभ मिलेगा । इस दौरान संघ के अध्यक्ष डॉ. आर. पी. भटनागर,  महामंत्री अशोक शर्मा, श्री सतीश कुमार, अमित भटनागर, श्री डी अग्रवाल, श्री राजेश पांडे, अब्दुल खलिक,एस के वर्मा ने सभी रेल कर्मचारियो को बधाई दी है ।