नकली बीज कारोबार करने वालो के विरुद्ध जांच के उपरांत हुई एफआईआर।

उपसचालंक कृषि के निर्देश पर एसएडीओ ने कराया मामला दर्ज
होशंगाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान मे कार्यवाही करने होशंगाबाद का कृषि विभाग भी पीछे नही रहा । यहा पर कृषि विभाग एव राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बाबई के शिव महिमा वेयरहाउस मे छापामार कारवाई कर नर्मदाचंल सीड्स तथा विनायक सीड्स दोनो संस्थाओ के प्रोपराइटर को मौके पर अनाधिकृत स्थल पर बीज भंडारण बीज पैकिंग कार्य कराते हुए तथा संस्था के खाली बेग टेग व लेबल को जब्त कर कार्रवाई की थी। और राजस्व व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर मामले को जांच मे लिया था । इस मामले मे जांच उपरांत कृषि विभाग के ऊर्जावान कर्तव्यनिष्ठ उपसचालंक कृषि जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में बाबई ब्लाक के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्याम बाबू मालवीय द्वारा सोमवार को बाबई थाने मे दो कारोबारी विपिन सिंह रघुवंशी और विनय कुमार उपाध्याय के विरुद्ध धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कराया गया है । गौरतलब रहे कि  प्रदेश सरकार के शुध्द के लिए युद्ध अभियान के तहत होशंगाबाद के उपसचालंक कृषि जितेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कृषि विभाग ने जिले भर लगातार खाद बीज की दुकानो मे छापामार कारवाई की थी । जिसमे से अनेको दुकानो मे अनियमितता पाये जाने पर किसी के लायसेंस निरस्त किये गये तो किसी के लायसेंस निलंबित किए गए थे। इसी श्रंखला मे बाबई के नसीराबाद स्थित शिवमहिमा वेयर हाउस मे भी छापामार कारवाई की गई थी। जहा पर अनाधिकृत स्थल पर बीज भंडारण बीज पैकिंग कार्य कराते हुए तथा संस्था के खाली बेग टेग व लेबल आदि जब्त किये गये थे। इतना ही नही मौके पर नकली बीज से लदे खडे एक ट्रक को भी जब्त किया गया था और एक ट्रक माल भरा हुआ भागने मे सफल हो गया था। लेकिन फिर भी कृषि विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने निष्पक्ष जांच की और जांच के उपरांत उपसचालंक कृषि जितेन्द्र सिंह के निर्देश पर एसएडीओ श्याम बाबू मालवीय ने आखिरकार बाबई थाने मे नर्मदाचंल सीड्स के विपिन सिंह और विनायक सीड्स के विनय  उपाध्याय के विरुद्ध धारा  420,34  के तहत मामला दर्ज कराया । ज्ञात रहे इस गंभीर मामले मे पूर्व मे उपसचालंक कृषि जितेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार दोनो संस्थाओ के लायसेंस निरस्त कर दिये गये थे ।और अब मामले मे मामला दर्ज कराया गया है । होशंगाबाद के कृषि विभाग की इस कार्रवाई से नकली बीज के कारोबार करने वालो मे हड़कंप मच गया । वही कृषि विभाग की इस कार्रवाई की सर्वत्र सराहना की जा रही है ।