मुखबिर की सूचना पर बिछिया पुलिस ने कुठूलिया  में मारी दबिस

100 से ज्यादा की संख्या में बंधक तोता व अन्य पक्षियो को आजाद कराया


रीवा विछिया थाना प्रभारी शशिधुर्वे को पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि  कुठूलिया में  मोहित मांझी एवं सूरज खटीक के घर में तोता व अन्य पक्षियों को पिंजरे में बंद करके रखा है मुखबिर की सूचना मिलने पर  बिछिया थाना प्रभारी शशिधुर्वे  ने टीम गठित करके कुठूलिया में दविस देते हुए मोहित माझी और सूरज खटीक के घर से 100 की संख्या में तोते और अन्य पक्षी को आजाद करबाया और आरोपी मोहित माझी पिता केशव  उम्र 23 वर्ष, केशव माझी पिता कामता उम्र 48 वर्ष  निवासी कुठूलिया , विनोद कुमार पिता वलवंत उम्र 21 वर्ष निवासी गोविन्दपुर तैवारा थाना पुरामुक्ति इलाहाबाद उ प्र , कमल वहादुर पिता मेवालाल उम्र 37 वर्ष इन सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव सरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,48,47 सह पठित धारा 50,51 के तहत कार्यवाही की गई है सभी आरोपियों को विछिया पुलिस ने गिरफ्तार करके वन विभाग को सुपुर्द कर दिया  है। पुलिस को देख मौके से  तीन आरोपी सूरज खटीक ,करण खटिक, अर्जुन खटिक निवासी कुठूलिया फरार हो गए है।