मिसेज इंडिया इंटरनेशनल डॉ (प्रो.) रीनू यादव देश की 51 प्रभावशाली महिलायों में शामिल

शहर की डॉ रीनू यादव को बृजभूमि फाउंडेशन नारी शक्ति अवार्ड्स जिसकी मेंटर प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं सासद  हेमा मालिनी जी है द्वारा देश की प्रभावशाली महिलाओ में सम्मिलित कर सम्मानित किया गया । इसके पूर्व भी डॉ यादव मध्यप्रदेश की 51 प्रभावशाली महिलाओ में सुपर सिक्सटीन में अपना स्थान बना चुकी हैं। यह सम्मान समारोह इंडिया इंटरनेशनल सेंटर , नई दिल्ली में आयोजित हुआ जिसमें पूरे देश से आई हुए 6000 से भी अधिक नॉमिनेशन  में से मध्यप्रदेश से  प्रो.रीनू ने 51 में अपना स्थान बनाया. यह सम्मान उन्हें शिक्षा, शोध, समाज सेवा व महिला सशक्तिकरण के  लिए किए जाने वाले कार्यो के लिए दिया जा रहा है। शिक्षा व शोध के क्षेत्र विगत 14 वर्षों से काम करते हुए देश विदेश में कई अवार्ड्स एवं ग्रांट्स हासिल किए. डॉ यादव को अपने रिसर्च वर्क प्रस्तुतिकरण के लिए सरकार से कई ग्रांट्स भी मिल चुके हैं। इन्ही ग्रांट्स की सहायता से डॉ यादव ने अपने हर्बल ड्रग फार्मूलेशन पर की गई रिसर्च को अमेरिका, चीन, दुबई, सिंगापुर, फ्रांस, थाईलैंड आदि देशों में प्रस्तुत किए एवं यंग साइंटिस्ट, वीमेन आइकॉन, एक्ससलैंस इन हैल्थकेअर एंड रिसर्च जैसे अवार्ड्स से सम्मानित हुई ।इसके अलावा इन्होंने हर्बल्स ड्रग रिसर्च पर आधारित 4 पुस्तके एवं 35 रिसर्च पेपर्स भी पब्लिश किये हैं। वर्तमान में प्रो. यादव कई जर्नल्स के एडिटोरियल बोर्ड मेंबर,प्रोफेशनल बॉडीज की मेम्बर एवं विश्वविद्यालयो के बोर्ड ऑफ स्टडीज की मेंबर भी हैं।वह वीमेन एंड चाइल्ड हेल्थ केअर के विषय पर कई अवेर्नेस फ्री कैम्प्स,सेमिनार का आयोजन कर अपनी सोशल रेस्पॉन्सिबिल्टीज निभाने से भी पीछे नहीरहती। वोमेन हेल्थ एम्पावरमेंट नाम से प्रोग्राम भी चला रही हैं।एवं ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिक्स तथा पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन के नेशनल वाईस प्रेजिडेंट के पद पर समाज उत्थान के लिए कार्य कर रही है।पिछले वर्ष डॉ रीनू यादव ने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का टाइटल भी अपने नाम कर भोपाल का नाम रोशन किया था.जिसमे उन्हें ब्यूटी विथ ब्रेन के खिताब से भी नवाजा गया था। फैशन एवं ब्यूटी के क्षेत्र में भी वो काफी एक्टिव है व बतौर जूरी एवं  गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत करके प्रोफेशनल महिला को इस क्षेत्र में आने के लिए उत्साह वर्धन करती हैं।